कोंडागांव: केशकाल के पास एक युवती के साथ हुए गैंगरेप और अपहरण मामले में पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न उठाए हैं. पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने अटल सदन में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोंडागांव थाना के अंतर्गत पीड़ित आदिवासी महिला जो काम कि तलाश में बनियागांव से कोंडागांव आने लिए गाड़ी देख रही थी और बस नहीं चलने के कारण गाड़ियों को रुकवा रही थी, इसके बावजूद कोई गाड़ी नहीं रुकी. फिर उसने जगदलपुर से आ रहे ट्र्क पर बैठकर कोंडागांव के लिए निकली थी, लेकिन उसे ट्रक के ड्राइवर ने कोंडागांव में नहीं उतारा और उसे केशकाल के पास तीन लोगों ने सामूहिक बलात्कार कर रायपुर के सिलतरा तक साथ लेकर गए.
पीड़िता ने अपने आप को बचाकर वहां के लोगों से सहयोग मांगी और पुलिस से संपर्क कर पूरी वारदात के बारे में बताई. शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और थाना लेकर आई. इस वारदात की जानकारी जैसे ही लता उसेंडी को मिली. तो वह पीड़ित महिला से मिलने सखी सेंटर पहुंची और पीड़ित महिला से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि पीड़ित महिला को तुरंत मुआवजा दे और नौकरी की व्ययस्था करें.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस मंत्री ने दिया विवादित बयान, कहा- 'बलरामपुर में रेप की घटना छोटी'
मोहन मरकाम प्रदेश में व्यस्त
इस सामूहिक बलात्कार को लेकर लता उसेंडी PCC चीफ मोहन मरकाम के चुप्पी पर बिफरी और कहा कि मोहन मरकाम प्रदेश में व्यस्त है और खुद के जिले में बलात्कार के मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. ये दोहरी मानसिकता है. उन्होंने छत्तीसगढ़ में हो रहे लगातार बलात्कार के मामले को लेकर मुख्यमंत्री से आह्वान किया है कि ऐसी घटना कि पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें- मंत्री शिव डहरिया के बयान पर नेता प्रतिपक्ष का निशाना, बोले 'इसकी निंदा करता हूं'
प्रदेश की बहन-बेटियों से माफी मांगे मंत्री
बलरामपुर की वारदात को लेकर मंत्री शिव डहरिया के बयान पर कहा 'यूपी के हाथरस कि वारदात बड़ी है और छत्तीसगढ़ की घटना छोटी है. तो बता दें महोदय कि बलात्कार जैसी घटना कोई भी हो छोटी-बड़ी नहीं होती. घटना घटना ही होती है.' इस बयान पर लता उसेंडी ने नाराजगी जताते हुए मंत्री शिव डहरिया से प्रदेश की बहन-बेटियों से माफी मांगने के लिए कहा.
13 महीने में 2 हजार 575 बलात्कार की वारदातें
वाड्रफनगर लोधी में बीते 27 सितंबर को नाबालिग के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी 5 दिन बाद तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. परिजनों और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भाजपा ने पीड़िता को 10 लाख रुपये तुरंत मुआवजा की मांग की है. घटना शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में होने के बाद भी अभी तक सुध नहीं ली गई. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में महिलाएं असुरक्षित हो गई है, जो प्रदेश को दुष्कर्म की वारदातों में देश में सातवें स्थान पर ले आया है. छत्तीसगढ़ में बीते 13 महीने में 2 हजार 575 बलात्कार की घटनाएं सामने आई है. लता उसेंडी ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में भी हाथरस की तरह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को आना चाहिए और पीड़ित बेटियों के लिए आवाज उठाना चाहिए.