कोण्डागांव: मेले में घूमने आई नाबालिग का अपहरण करने और बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामले बीते एक मई को फरसगांव थाने में आया. आरोपियों ने पहले तो मेला देखने पहुंची बालिका को जबरन बाइक पर बैठाया, फिर उसे सुनसान इलाके के एक घर में बंधक बनाकर रखा और सामूहिक दुष्कर्म किया. सामूहिक बलात्कार मामले में फरसगांव पुलिस ने बुधवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में से 2 नाबालिक भी शामिल हैं.
फरसगांव में ही बनाया था बंधक: एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल ने बताया कि "फरसगांव क्षेत्र में आयोजित देव मेला देखने गई नाबालिग को 4 लोगों ने बाइक पर जबरदस्ती बिठाकर उसका अपहरण कर लिया. नाबालिग को फरसगांव स्थित घर में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया. मामले में शिकायत मिलने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पतासाजी के लिए टीम बनाई गई. मुखबिर की सूचना पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो नाबालिक भी शामिल हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया."
यह भी पढ़ें- Balodabazar crime news: नाबालिग को 10 रुपये देकर दुष्कर्म करने वाले गिरफ्तार
एक मई का मिली थी शिकायत: अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरसगांव थाने में एक मई को शिकायत की गई थी. पुलिस ने अलग अलग धाराओं के साथ ही पाॅक्सो एक्ट में केस दर्ज किया. मामले की विवेचना और आरोपियों की पतासाजी के दौरान फरसगांव थाना क्षेत्र के ही युवकों को इसमें शामिल पाया गया. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिस बाइक से बालिका का अपहरण किया गया था, पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है. घटना में शामिल 2 नाबालिगों को भी थाना फरसगांव ने न्यायालय में पेश किया.