कोंडागांव: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव में शॉर्ट सर्किट के चलते अस्पताल के स्टोर रूम में आग लग गई, वो तो गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. स्टोर रूम में पूरे ओपीडी कागजात के साथ कंबल, चादर, गद्दा, तकिया सहित अन्य उपकरण और ऑक्सीजन सिलेंडर रखा हुआ था. समय पर पुलिस और अस्पताल के कर्मचारियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता था. स्टोर रूम में रखे पुराने कागजात जल गए, जबकी बाकी सामान को जलने से बचा लिया गया.
बताया जा रहा है कि सुबह अस्पताल के सफाईकर्मी सफाई कर रहे थे. उन्हें सफाई करते हुए स्टोर रूम के पास देखा कि रूम से धुआं निकल रहा था, तो उन्होंने देर न करते हुए तत्काल उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी को बताया और सभी रूम में लगी आग को पानी से बुझा कर रूम में रखे सामान को बचा लिया. रूम में ऑक्सीजन के सिलेंडर रखे हुए थे, गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं बढ़ी.
पढ़ें-बेमेतरा में कोरोना की दस्तक, आगरा से आया मजदूर मिला पॉजिटिव
सुबह हुआ हादसा
अस्पताल के बीएमओ ने बताया कि, आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी हैं. जिसमे कुछ पुराने कागजात के साथ कुछ सामान जल गया है.