ETV Bharat / state

धान खरीदी के नियमों में बदलाव को लेकर किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 1:00 PM IST

कोंडागांव जिले में धान खरीदी केंद्रों पर तालाबंदी और विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं किसानों के एक दल ने लगातार हो रहे बदलाव को लोकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोडागांव: धान खरीदी के नियमों में हो रहे लगातार बदलाव को लेकर प्रदेशभर के किसानों में आक्रोश है. जहां एक ओर सरकार 2500 की बजाय 1835 रुपये प्रति क्विंटल पर धान की खरीदी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ धान खरीदी की मात्रा में कटौती ने किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है. इसे लेकर जिले भर के किसानों ने धान खरीदी केंद्र में ताला जड़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और अपनी परेशानी और समस्याओं से अवगत कराया.

किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

उग्र आंदोलन की चेतावनी
सोमवार को कोंडागांव के 44 धान खरीदी केंद्रों में से 36 केंद्रों में धान खरीदी बंद रही. पहले धान खरीदी के तहत एक किसान से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान लिया जा रहा था, जिसे अब घटाकर 8 क्विंटल कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. जिसके कारण किसान आक्रोशित हैं. किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए धान खरीदी केंद्रों में ताला जड़ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. किसानों ने सरकार से पुराने दर पर धान खरीदी करने की मांग की है. वहीं मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.

किसानों को रही परेशानी
Etv भारत से बातचीत के दौरान किसानों ने बताया कि सरकार लगातार वादाखिलाफी कर रही है. जिससे वे काफी आक्रोशित हैं. पहले 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी का समर्थन मूल्य का वादा सरकार ने किया था, लेकिन अब उसे केंद्र सरकार पर थोप रही है. वहीं कल तक प्रति एकड़ पट्टे पर 15 क्विंटल धान खरीदा जा रहा था जो आज 8 क्विंटल कर दिया गया है.

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कलेक्टर कोंडागांव को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने बताया कि एक पहले ही छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 महीने विलंब से धान खरीदी शुरू की. वहीं बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई की वजह से सहकारी समितियों के अलावा कहीं कोई धान नहीं खरीद रहा है और अब नियमों में आए दिन सरकार के बदलाव से उन्हें कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कोडागांव: धान खरीदी के नियमों में हो रहे लगातार बदलाव को लेकर प्रदेशभर के किसानों में आक्रोश है. जहां एक ओर सरकार 2500 की बजाय 1835 रुपये प्रति क्विंटल पर धान की खरीदी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ धान खरीदी की मात्रा में कटौती ने किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है. इसे लेकर जिले भर के किसानों ने धान खरीदी केंद्र में ताला जड़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और अपनी परेशानी और समस्याओं से अवगत कराया.

किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

उग्र आंदोलन की चेतावनी
सोमवार को कोंडागांव के 44 धान खरीदी केंद्रों में से 36 केंद्रों में धान खरीदी बंद रही. पहले धान खरीदी के तहत एक किसान से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान लिया जा रहा था, जिसे अब घटाकर 8 क्विंटल कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. जिसके कारण किसान आक्रोशित हैं. किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए धान खरीदी केंद्रों में ताला जड़ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. किसानों ने सरकार से पुराने दर पर धान खरीदी करने की मांग की है. वहीं मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.

किसानों को रही परेशानी
Etv भारत से बातचीत के दौरान किसानों ने बताया कि सरकार लगातार वादाखिलाफी कर रही है. जिससे वे काफी आक्रोशित हैं. पहले 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी का समर्थन मूल्य का वादा सरकार ने किया था, लेकिन अब उसे केंद्र सरकार पर थोप रही है. वहीं कल तक प्रति एकड़ पट्टे पर 15 क्विंटल धान खरीदा जा रहा था जो आज 8 क्विंटल कर दिया गया है.

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कलेक्टर कोंडागांव को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने बताया कि एक पहले ही छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 महीने विलंब से धान खरीदी शुरू की. वहीं बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई की वजह से सहकारी समितियों के अलावा कहीं कोई धान नहीं खरीद रहा है और अब नियमों में आए दिन सरकार के बदलाव से उन्हें कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:सरकार द्वारा धान खरीदी केंद्रों में नियमों में लगातार बदलाव को लेकर जिले भर के आक्रोशित किसान ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे...Body:जिले की 44 धान खरीदी केंद्रों में से आज अधिकतर केंद्रों में खरीदी बंद रही पिछले दिन तक प्रति एकड़ पट्टे पर 15 क्विंटल धान खरीदा जा रहा था पर आज जब किसान धान खरीदी केंद्रों में पहुंचे तो वहां प्रति एकड़ 8 क्विंटल धान ही खरीदा जा रहा था जिसके कारण किसान आक्रोशित हो उठे और धान खरीदी केंद्रों पर ताला जड़ दिया व सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे।

बाइट1_किसान
बाइट2_किसान
बाइट3_किसान

बाइट_मनोज जैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टीConclusion:जिलेभर में धान खरीदी केंद्रों पर तालाबंदी और विरोध प्रदर्शन जारी रहा, वहीं किसानों का एक दल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए अपनी परेशानी और समस्याओं से कलेक्टर कोंडागांव को अवगत कराया।
etv भारत से बातचीत के दौरान किसानो ने बताया कि सरकार लगातार वादा खिलाफी कर रही है जिससे वे काफी आक्रोशित हैं, पहले रुपए 2500 प्रति क्विंटल धान खरीदी का समर्थन मूल्य का वादा सरकार ने किया था पर अब उसे केंद्र सरकार पर थोप रही है, वही कल तक प्रति एकड़ पट्टे पर 15 क्विंटल धान खरीदा जा रहा था जो आज 8 क्विंटल कर दिया गया जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, पहले ही छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 महीने विलंब से धान खरीदी शुरू की जिससे कि आ रही परेशानियों से वे उबर ही नहीं पाए थे कि आज धान खरीदी प्रति एकड़ में 15 क्विंटल से ठीक आधा 8 क्विंटल कर देने से उनके सामने अब और बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
कलेक्टर कोंडागांव को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने बताया कि एक तरफ तो सरकार ने 1 माह विलंब से धान खरीदी शुरू की, वहीं बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई के चलते अब सहकारी समितियों के अलावा कहीं कोई धान नहीं खरीद रहा है और अब नियमों में आए दिन सरकार के बदलाव से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,
शासन प्रशासन ने यदि किसानों की समस्या का शीघ्र निराकरण नहीं किया तो भविष्य में सभी किसान उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.