कोंडागांव: केशकाल विकासखंड के बहिगांव में किसानों ने धान खरीदी में हो रही देरी और प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चक्काजाम कर दिया. इस दौरान केशकाल विधानसभा के 3 ब्लॉक के किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चक्काजाम कर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
धरना प्रदर्शन करने आए किसानों ने बताया कि 'उन्हें 10-15 दिन पहले से टोकन दे दिया गया है, लेकिन बारदाना नहीं होने के कारण धान का उठाव नहीं हो रहा है, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों के अनुसार इससे पहले भी कलेक्टर और स्थानीय विधायक के समक्ष अपनी परेशानियों को रखा था. इसके बाद भी प्रशासन ने कोई पहल नहीं किया.
वाहनों की लगी कतार
मौके पर केशकाल तहसीलदार राकेश साहू पहुंचे और किसानों से बात कर उनकी समस्याओं को सुनने के बाद कलेक्टर से बात कर यथाशीघ्र धान खरीदी करवाने का आश्वासन दिया, लेकिन तकरीबन 1 बजे से मुख्य मार्ग पर चक्काजाम होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही मुख्य मार्ग पर करीब 4 घंटे से लगे जाम के कारण दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई.