ETV Bharat / state

धान खरीदी में अनियमितता पर किसानों का हल्ला बोल, किया चक्का जाम - Naib Tehsildar kondagaon

केंद्र में धान खरीदी नहीं होने से गुस्साए किसानों ने कोंडागांव- नारायणपुर मुख्य मार्ग पर धान की बोरियां रखकर प्रदर्शन किया.

Farmers demonstrated by keeping paddy on road in kondagaon
सड़क जाम
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 7:42 PM IST

कोंडागांव : कोंडागांव-नारायणपुर मार्ग पर सैकडों किसानों ने सड़क पर धान रखकर प्रदर्शन किया. इससे रास्ते पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी. किसानों ने धान खरीदी नहीं होने पर गुस्से में आ गए. जिसके बाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर किसानों से प्रदर्शन समाप्त करने का निवेदन किया.

किसानों ने किया सड़क जाम

बेनूर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकोड़ी में सैकडों किसानों ने केंद्र में धान खरीदी न होने को लेकर अपने साथ लाए हुए धान की बोरियों को सड़क पर रखते हुए धरने पर बैठ गए. किसानों का कहना है कि केंद्रों में क्षमता से अधिक धान की खरीदी कर धान को जमा कर दिया गया है. किसानों ने लगातार केंद्र में पहुंचकर धान खरीदी के लिए टोकन जारी करने की गुजारिश की थी. पर जगह कम होने की वजह से केंद्र प्रभारी ने खरीदी के लिए मना कर दिया. जिसके बाद गुस्साए किसानों ने प्रदर्शन किया.

क्षमता से अधिक धान का संग्रहण
लैम्प्स प्रबंधक का कहना है कि केंद्र में धान की खरीदी जारी है, क्षमता से अधिक धान संग्रहण हो गया है. धान का उठाव नहीं होने की वजह से टोकन किसानों को जारी नहीं किया जा रहा. जिन किसानों को टोकन जारी किया गया है उनके धान रखने की पर्याप्त व्यवस्था केंद्र में नहीं है.

2 घंटे तक मार्ग रहा बाधित
कोंडागांव - नारायणपुर मार्ग पर 2 घंटे तक जाम रहा, जिसके बाद शासन-प्रशासन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसानों से जाम हटाने और रास्ता बहाली का निवेदन किया. नायब तहसीलदार यूके मानकर ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया और खरीदी शुरू कराते हुए सड़क पर आवाजाही बहाली की. साथ ही उन्होंने संग्रहित धान को जल्द उठाने का आश्वासन भी दिया.

कोंडागांव : कोंडागांव-नारायणपुर मार्ग पर सैकडों किसानों ने सड़क पर धान रखकर प्रदर्शन किया. इससे रास्ते पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी. किसानों ने धान खरीदी नहीं होने पर गुस्से में आ गए. जिसके बाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर किसानों से प्रदर्शन समाप्त करने का निवेदन किया.

किसानों ने किया सड़क जाम

बेनूर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकोड़ी में सैकडों किसानों ने केंद्र में धान खरीदी न होने को लेकर अपने साथ लाए हुए धान की बोरियों को सड़क पर रखते हुए धरने पर बैठ गए. किसानों का कहना है कि केंद्रों में क्षमता से अधिक धान की खरीदी कर धान को जमा कर दिया गया है. किसानों ने लगातार केंद्र में पहुंचकर धान खरीदी के लिए टोकन जारी करने की गुजारिश की थी. पर जगह कम होने की वजह से केंद्र प्रभारी ने खरीदी के लिए मना कर दिया. जिसके बाद गुस्साए किसानों ने प्रदर्शन किया.

क्षमता से अधिक धान का संग्रहण
लैम्प्स प्रबंधक का कहना है कि केंद्र में धान की खरीदी जारी है, क्षमता से अधिक धान संग्रहण हो गया है. धान का उठाव नहीं होने की वजह से टोकन किसानों को जारी नहीं किया जा रहा. जिन किसानों को टोकन जारी किया गया है उनके धान रखने की पर्याप्त व्यवस्था केंद्र में नहीं है.

2 घंटे तक मार्ग रहा बाधित
कोंडागांव - नारायणपुर मार्ग पर 2 घंटे तक जाम रहा, जिसके बाद शासन-प्रशासन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसानों से जाम हटाने और रास्ता बहाली का निवेदन किया. नायब तहसीलदार यूके मानकर ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया और खरीदी शुरू कराते हुए सड़क पर आवाजाही बहाली की. साथ ही उन्होंने संग्रहित धान को जल्द उठाने का आश्वासन भी दिया.

Intro:कोंडागांव-नारायणपुर मार्ग पर सैकडों किसानों ने सड़क पर अपना धान रखते हुए जाम की स्थिति निर्मित कर दी, Body:कोंडागांव जिले के बेनूर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकोड़ी में सैकडों किसानों ने केंद्र में धान खरीदी न होने को लेकर अपने साथ लाये हुए धान की बोरियों को सड़क पर रखते हुए धरने पर बैठ गए, जिससे सड़क के दोनों ओर दर्जनों गाड़ियों की कतार लग गई।

किसानों का कहना है कि एक तो 1 महीने देरी 1 दिसंबर से धान की खरीदी शुरू की गई , और उस पर कभी धान खरीदी की लिमिट में फेरबदल, तो कभी धान खरीदी केंद्र प्रभारियों के तबादले के कारण केंद्रों में धान की ख़रीदी बंद रही , और अब केंद्रों में क्षमता से अधिक धान की खरीदी कर संग्रहण कर दिया गया है और उठाव नहीं हो रहा है,
लैम्प्स प्रबन्धक कोकोड़ी का कहना है कि केंद्र में धान की खरीदी जारी है, क्षमता से अधिक यहां संग्रहण हो गया है और धान का उठाव नहीं होने के कारण और टोकन किसानों को जारी नहीं किया जा रहा और जिनको जारी किया गया है उनके धान को रखने की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण किसानों से धान नहीं लिया जा रहा था,


बाइट_क्रमशः

1. सारनाथ बघेल_ किसान ( कैप में)
2. ऋषभ देवांगन_किसान (नीले टी शर्ट में)
3. खेमचंद नेताम_किसान ( गले में लाल गमछा)
4. दीपेश अरोरा_जिलाध्यक्ष ,बीजेपी, कोंडागांव ( नीला-सफेद टी शर्ट में)
5. एस के सिंह_लैम्प्स मैनेजर,किबई बालेंगा ( ब्लैक गॉगल, ब्लैक टी शर्ट में)
6. यु के मानकर_ नायब तहसीलदार, कोंडागांव ( चश्मे में, चेक शर्ट)
7. सुनील यादव_ पीटीसी
Conclusion:किसानों द्वारा लगातार केंद्र में पहुंचकर धान को खरीदने टोकन जारी करने की गुजारिश केंद्र प्रभारी से की जा रही थी ,पर जगह की कमी की वजह से केंद्र प्रभारी ने धान खरीदी से मना कर दिया ,
इस बात से आक्रोशित किसानों ने आज सुबह कोंडागांव - नारायणपुर मार्ग पर अपने लाये हुए धान की बोरियों को रखते हुए धरने पर बैठ गए और धान को खरीदने व केंद्र में संग्रहित किये धान को उठाने की मांग शासन-प्रशासन से करने लगे,
करीब 2 घण्टे कोंडागांव - नारायणपुर मार्ग जाम रहने के बाद शासन-प्रशासन के लोगों ने मौके पर पहुंच कर किसानों से जाम हटाने और रास्ता बहाली का निवेदन किया,
साथ ही नायब तहसीलदार कोंडागांव यु. के . मानकर ने मौके पर पहुंच स्थिति को संभालते हुए और किसानों को समझाकर खरीदी शुरू कराते हुए सड़क बहाली की।
उन्होंने आश्वासन भी दिया कि किसी भी किसान को परेशान होने की जरूरत नहीं है, केंद्र में संग्रहित धान को जल्द ही उठा लिया जाएगा और सभी किसानों का धन खरीदा जाएगा,
नायब तहसीलदार कोंडागांव के आश्वासन के बाद किसानों ने रास्ता बहाल किया ,

करीब 3 घंटे लगे जाम में कोंडागांव व नारायणपुर की ओर आने-जाने वाले दर्जनों वाहन फँसे रहे और राहगीरों को परेशान होना पड़ा।
Last Updated : Jan 20, 2020, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.