कोंडागांव : कोंडागांव-नारायणपुर मार्ग पर सैकडों किसानों ने सड़क पर धान रखकर प्रदर्शन किया. इससे रास्ते पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी. किसानों ने धान खरीदी नहीं होने पर गुस्से में आ गए. जिसके बाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर किसानों से प्रदर्शन समाप्त करने का निवेदन किया.
बेनूर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकोड़ी में सैकडों किसानों ने केंद्र में धान खरीदी न होने को लेकर अपने साथ लाए हुए धान की बोरियों को सड़क पर रखते हुए धरने पर बैठ गए. किसानों का कहना है कि केंद्रों में क्षमता से अधिक धान की खरीदी कर धान को जमा कर दिया गया है. किसानों ने लगातार केंद्र में पहुंचकर धान खरीदी के लिए टोकन जारी करने की गुजारिश की थी. पर जगह कम होने की वजह से केंद्र प्रभारी ने खरीदी के लिए मना कर दिया. जिसके बाद गुस्साए किसानों ने प्रदर्शन किया.
क्षमता से अधिक धान का संग्रहण
लैम्प्स प्रबंधक का कहना है कि केंद्र में धान की खरीदी जारी है, क्षमता से अधिक धान संग्रहण हो गया है. धान का उठाव नहीं होने की वजह से टोकन किसानों को जारी नहीं किया जा रहा. जिन किसानों को टोकन जारी किया गया है उनके धान रखने की पर्याप्त व्यवस्था केंद्र में नहीं है.
2 घंटे तक मार्ग रहा बाधित
कोंडागांव - नारायणपुर मार्ग पर 2 घंटे तक जाम रहा, जिसके बाद शासन-प्रशासन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसानों से जाम हटाने और रास्ता बहाली का निवेदन किया. नायब तहसीलदार यूके मानकर ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया और खरीदी शुरू कराते हुए सड़क पर आवाजाही बहाली की. साथ ही उन्होंने संग्रहित धान को जल्द उठाने का आश्वासन भी दिया.