ETV Bharat / state

बस्तर में नक्सलियों के पहले बम ब्लास्ट के गवाह गिरिजाशंकर, जिनकी बातें सिहरा देंगी - नक्सल वारदात

20 मई 1991 में नक्सलियों ने बस्तर में पहला बम विस्फोट किया गया था. जिसमें लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न कराकर लौट रहे मतदान दल इस विस्फोट का शिकार हो गए थे. इस मंजर को अपनी आंखों से देखने वाले चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षक ने ETV भारत से अपने अनुभव साझा किए.

first bomb blast in Kondagaon
नक्सली हमले के गवाह
author img

By

Published : May 20, 2020, 9:34 PM IST

Updated : May 21, 2020, 12:20 AM IST

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के लिए नक्सलवाद नासूर बन चुका है. 20 मई का दिन बस्तर के इतिहास में इसलिए भी याद रखा जाता है क्योंकि इसी दिन साल 1991 में कोंडागांव तहसील के बंगोली गांव में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने बम विस्फोट कर दिया था. 21 मई 1991 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के ठीक एक दिन पहले 20 मई 1991 को तत्कालीन मध्यप्रदेश में नक्सलियों ने मतदान दल को निशाना बनाते हुए उन पर घात लगाकर हमला कर दिया था. ये नक्सलियों द्वारा किया गया पहला बम विस्फोट कहा जाता है.

बस्तर की पहली नक्सल वारदात

मतदान दल लोकसभा का चुनाव संपन्न कराने के बाद वापस लौट रहा था, तभी कोंडागांव तहसील के बंगोली में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया था. ये 90 के दशक में अविभाजित मध्यप्रदेश का पहला नक्सल हमला था. राज्य में अपने पैर जमा रहे नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए इस वारदात को अंजाम दिया था.

शिक्षक पद पर पदस्थ थे गिरिजाशंकर

इस मंजर को अपनी आंखों से देखने वाले गिरिजाशंकर यादव आज भी उस दृश्य को याद कर सहम जाते हैं. इस घटना का उन पर ऐसा असर पड़ा कि उन्होंने आज तक मोटरसाइकिल तक को हाथ नहीं लगाया. गिरिजाशंकर उस बम विस्फोट के इकलौते गवाह हैं. वे कहते हैं कि चुनाव आते ही उन्हें 1991 का लोकसभा इलेक्शन याद आ जाता है. 1991 में वे फरसगांव ब्लाक के अंतर्गत माध्यमिक शाला चिंगनार में शिक्षक पद पर पदस्थ थे.

first bomb blast in Kondagaon
बंगोली ग्राम पंचायत

पढ़ें: कांकेर: गढ़चिरौली सीमा पर नक्सलियों का उत्पात, 4 वाहनों में लगाई आग

परिचित के घर गुजारी रात

20 मई 1991 को फरसगांव ब्लॉक के बंगोली पोलिंग स्टेशन पर चुनाव ड्यूटी लगी थी, उन्होंने बताया कि चुनाव समाप्त होने के बाद वे 3 शिक्षक, गांव का कोटवार तथा सीआरपीएफ के जवानों सहित लगभग 15 लोग 407 गाड़ी से वापस लौट रहे थे. वे सभी लगभग 100-200 मीटर ही पहुंच पाए थे कि एक धमाका हुआ और कई लोगों की जान मौक पर चली गई. गिरिजाशंकर कहते हैं कि भगवान की कृपा से उन्हें कम चोट लगी थी. वे बताते हैं कि फोर्स के एक जवान ने सभी बंदूकों एक जगह इकट्ठा कर मोर्चा संभाल लिया. दोनों तरफ से जोरो की फायरिंग हो रही थी. जवान ने उन्हें खेत की मेड़ की आड़ में लेट जाने को कहा. वे घुटनों के बल रेंगते हुए गांव के कोटवार के साथ पास के गांव में जा पहुंचे और परिचित के घर में रात बिताई.

first bomb blast in Kondagaon
यहां हुआ था बम विस्फोट

इस घटना को याद करने वाले गिरिजाशंकर की तरह जाने कितने लोग बस्तर में हैं, जो नक्सलवाद के दंश को झेल रहे हैं. कई ऐसी घटनाएं आंसुओं, चीखों और खबर बनकर रह जाती हैं.

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के लिए नक्सलवाद नासूर बन चुका है. 20 मई का दिन बस्तर के इतिहास में इसलिए भी याद रखा जाता है क्योंकि इसी दिन साल 1991 में कोंडागांव तहसील के बंगोली गांव में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने बम विस्फोट कर दिया था. 21 मई 1991 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के ठीक एक दिन पहले 20 मई 1991 को तत्कालीन मध्यप्रदेश में नक्सलियों ने मतदान दल को निशाना बनाते हुए उन पर घात लगाकर हमला कर दिया था. ये नक्सलियों द्वारा किया गया पहला बम विस्फोट कहा जाता है.

बस्तर की पहली नक्सल वारदात

मतदान दल लोकसभा का चुनाव संपन्न कराने के बाद वापस लौट रहा था, तभी कोंडागांव तहसील के बंगोली में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया था. ये 90 के दशक में अविभाजित मध्यप्रदेश का पहला नक्सल हमला था. राज्य में अपने पैर जमा रहे नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए इस वारदात को अंजाम दिया था.

शिक्षक पद पर पदस्थ थे गिरिजाशंकर

इस मंजर को अपनी आंखों से देखने वाले गिरिजाशंकर यादव आज भी उस दृश्य को याद कर सहम जाते हैं. इस घटना का उन पर ऐसा असर पड़ा कि उन्होंने आज तक मोटरसाइकिल तक को हाथ नहीं लगाया. गिरिजाशंकर उस बम विस्फोट के इकलौते गवाह हैं. वे कहते हैं कि चुनाव आते ही उन्हें 1991 का लोकसभा इलेक्शन याद आ जाता है. 1991 में वे फरसगांव ब्लाक के अंतर्गत माध्यमिक शाला चिंगनार में शिक्षक पद पर पदस्थ थे.

first bomb blast in Kondagaon
बंगोली ग्राम पंचायत

पढ़ें: कांकेर: गढ़चिरौली सीमा पर नक्सलियों का उत्पात, 4 वाहनों में लगाई आग

परिचित के घर गुजारी रात

20 मई 1991 को फरसगांव ब्लॉक के बंगोली पोलिंग स्टेशन पर चुनाव ड्यूटी लगी थी, उन्होंने बताया कि चुनाव समाप्त होने के बाद वे 3 शिक्षक, गांव का कोटवार तथा सीआरपीएफ के जवानों सहित लगभग 15 लोग 407 गाड़ी से वापस लौट रहे थे. वे सभी लगभग 100-200 मीटर ही पहुंच पाए थे कि एक धमाका हुआ और कई लोगों की जान मौक पर चली गई. गिरिजाशंकर कहते हैं कि भगवान की कृपा से उन्हें कम चोट लगी थी. वे बताते हैं कि फोर्स के एक जवान ने सभी बंदूकों एक जगह इकट्ठा कर मोर्चा संभाल लिया. दोनों तरफ से जोरो की फायरिंग हो रही थी. जवान ने उन्हें खेत की मेड़ की आड़ में लेट जाने को कहा. वे घुटनों के बल रेंगते हुए गांव के कोटवार के साथ पास के गांव में जा पहुंचे और परिचित के घर में रात बिताई.

first bomb blast in Kondagaon
यहां हुआ था बम विस्फोट

इस घटना को याद करने वाले गिरिजाशंकर की तरह जाने कितने लोग बस्तर में हैं, जो नक्सलवाद के दंश को झेल रहे हैं. कई ऐसी घटनाएं आंसुओं, चीखों और खबर बनकर रह जाती हैं.

Last Updated : May 21, 2020, 12:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.