कोंडागांव: देशभक्ति का जज्बा लिए लंबे समय तक देश की सेवा करने के बाद रिटायर हुए सैनिकों ने पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के नाम से संस्था बनाया है. इस संस्था के जरिए उन्होंने जिले के युवाओं को प्रशिक्षण देने का बीड़ा उठाया है. फरसगांव ब्लॉक के आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवक-युवतियों के लिए निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया.
सैन्य प्रशिक्षण और मार्गदर्शन
शिविर में फरसगांव ब्लॉक और बाहर से आए 150 युवक और 71 युवतियों को ट्रेनिंग दी गई. सैन्य प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन देकर सैन्य भर्ती के गुर सिखाने के साथ ही सावधानी बरतने भी कहा गया.
![ex-servicemen motivating youth](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-knd-01-ex-army-training-camp-pharasgaon-avb-cg10017_13012021184339_1301f_1610543619_120.jpg)
'सेना में जाने के लिए प्रेरित करें अभिभावक'
खास बात यह है कि पूर्व सैनिकों ने स्वयं के खर्च पर युवाओं के लिए प्रशिक्षण सामग्री और दूसरे सामानों की व्यवस्था की है. सैनिकों ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाकर डॉक्टर, इंजीरियर और दूसरे पदों पर देखना चाहते हैं. लेकिन अभिभावकों को हमारे देश की सुरक्षा के बारे में भी सोचना चाहिए. बच्चों को सैन्य भर्ती के लिए प्रेरित करना चाहिए. अगर किसी कारणवश सेना में भर्ती नहीं हुए तो युवाओं को यह प्रशिक्षण आपात स्थिति में आत्मसुरक्षा और अपनी सेहत के लिए कारगर साबित होगा.
![ex-servicemen motivating youth](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-knd-01-ex-army-training-camp-pharasgaon-avb-cg10017_13012021184339_1301f_1610543619_1023.jpg)
पढ़ें-SPECIAL: देशभर के सैनिक स्कूलों से अलग है अंबिकापुर का सैनिक स्कूल, ये है वजह
ट्रेनिंग लेकर खुश नजर आए
प्रशिक्षण में शामिल हुईं खालेमुरवेंट की श्वेता उसेंडी, पार्वती मंडावी, ग्राम माझीआठगांव से मनीषा नेताम और रिंकी मरकाम ने बताया कि वे सेना में भर्ती होना चाहती हैं. लेकिन सैन्य भर्ती के लिए उनके पास कोई भी टेक्निकल नॉलेज नहीं था. प्रशिक्षण शिविर में उन्हें टेक्निकल नॉलेज के साथ ही दूसरी जानकारियां भी मिली हैं.
सभी ब्लॉक में शिविर आयोजित करने का उद्देश्य
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संरक्षक सुब्रत शाहा ने कहा कि हमारे जिले के युवा काफी दमदार हैं. इनको केवल टेक्निकल नॉलेज और थोड़े प्रशिक्षण की जरूरत है. कोंडागांव जिले में अबतक तीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जा चुका है. 1320 युवक-युवतियां प्रशिक्षण ले चुके हैं. संस्था सभी ब्लॉक में नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर युवाओं को देश सेवा में जाने के लिए प्रेरित करना चाहती है.
पढ़ें-छत्तीसगढ़: पूजा-पाठ के साथ हुआ 'जिंदगी के टीके' का स्वागत, मिली VIP सुरक्षा
संस्था का कहना है कि शासन-प्रशासन से उन्हें अबतक कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है. अगर स्थानीय प्रशासन सहयोग देता है तो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन और बेहतर तरीके से किया जा सकता है.