ETV Bharat / state

कोंडागांव में 7 जनवरी को वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन - वैक्सीन का ड्राइ रन

कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन प्रदेश में चल रहा है. 2 जनवरी को 7 जिलों के 21 केंद्रों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया था, अब 7 और 8 जनवरी को 21 जिलों में ड्राई रन की तैयारी है. कोंडगांव में भी 7 जनवरी वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन शुरू किया जाएगा. जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.

dry-run-for-vaccination-
वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:57 PM IST

कोंडागांव: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए माइक्रोप्लान बनकर तैयार है. जिसके तहत राज्य शासन के आदेशानुसार कोंडागांव में 7 जनवरी को वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन शुरू किया जाएगा. जिले में अबतक 4896 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें से वर्तमान में कोरोना के 45 सक्रिय मरीज हैं. जिनका इलाज जारी है. कोरोना वायरस से 30 लोगों की मौत जिले में हो चुकी है. हालांकि जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है.

कोंडागांव जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाने के लिए तैयारियों का आंकलन करने के लिए एक ड्राई रन तीन केंद्रों में आयोजित किया जाएगा. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तहसीलपारा कोंडागांव और हाई स्कूल लंजौड़ा को अभ्यास के लिए केंद्र के रूप में चुना गया है. मॉक ड्रील सुबह 10 बजे से शुरू होगा और प्रत्येक केंद्र में 25 लोग ड्राई रन का हिस्सा होंगे.

पढ़ें- 7-8 जनवरी को 21 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन, तैयारियां तेज

मॉक ड्रील के दौरान, कोल्ड चेन प्रबंधन का मूल्यांकन, वैक्सीन की आपूर्ति, भंडारण और लॉजिस्टिक्स के साथ-साथ प्रवेश, पंजीकरण, टीकाकरण और वैक्सीन का संचालन करने वाले व्यक्तियों का अवलोकन किया जाएगा.

हर जिले में हो रहा ड्राई रन

बता दें, ड्राई रन हर जिले के एक शहरी और 1 ग्रामीण क्षेत्र में किया जाना है. इसके लिए कोविन लिंक का प्रयोग किया जाएगा. इस दौरान कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन किया जाना है. 6 और 7 जनवरी को सभी आवश्यक तैयारियां जैसे स्थल का चयन, लाभार्थियों का चयन, कोविड वैक्सीन जिले में प्राप्त करना, कोल्डचेन प्वांइट को वैक्सीन भेजना,टीकाकरण सत्र स्थल में पर्यवेक्षक नियुक्त करना, टीकाकर्मी दल द्वारा कोविन का उपयोग कर लाभार्थियों के टीकाकरण की स्थिति दर्ज करना आदि कार्य किए जाएंगे.

कोंडागांव: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए माइक्रोप्लान बनकर तैयार है. जिसके तहत राज्य शासन के आदेशानुसार कोंडागांव में 7 जनवरी को वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन शुरू किया जाएगा. जिले में अबतक 4896 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें से वर्तमान में कोरोना के 45 सक्रिय मरीज हैं. जिनका इलाज जारी है. कोरोना वायरस से 30 लोगों की मौत जिले में हो चुकी है. हालांकि जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है.

कोंडागांव जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाने के लिए तैयारियों का आंकलन करने के लिए एक ड्राई रन तीन केंद्रों में आयोजित किया जाएगा. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तहसीलपारा कोंडागांव और हाई स्कूल लंजौड़ा को अभ्यास के लिए केंद्र के रूप में चुना गया है. मॉक ड्रील सुबह 10 बजे से शुरू होगा और प्रत्येक केंद्र में 25 लोग ड्राई रन का हिस्सा होंगे.

पढ़ें- 7-8 जनवरी को 21 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन, तैयारियां तेज

मॉक ड्रील के दौरान, कोल्ड चेन प्रबंधन का मूल्यांकन, वैक्सीन की आपूर्ति, भंडारण और लॉजिस्टिक्स के साथ-साथ प्रवेश, पंजीकरण, टीकाकरण और वैक्सीन का संचालन करने वाले व्यक्तियों का अवलोकन किया जाएगा.

हर जिले में हो रहा ड्राई रन

बता दें, ड्राई रन हर जिले के एक शहरी और 1 ग्रामीण क्षेत्र में किया जाना है. इसके लिए कोविन लिंक का प्रयोग किया जाएगा. इस दौरान कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन किया जाना है. 6 और 7 जनवरी को सभी आवश्यक तैयारियां जैसे स्थल का चयन, लाभार्थियों का चयन, कोविड वैक्सीन जिले में प्राप्त करना, कोल्डचेन प्वांइट को वैक्सीन भेजना,टीकाकरण सत्र स्थल में पर्यवेक्षक नियुक्त करना, टीकाकर्मी दल द्वारा कोविन का उपयोग कर लाभार्थियों के टीकाकरण की स्थिति दर्ज करना आदि कार्य किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.