कोंडागांव: पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी का जन्मदिन ब्लॉक मुख्यालयों में धूमधाम से मनाया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. गरीबों और जरूरतमंदों को शॉल-कंबल बांटा गया. कोंडागांव जिला मुख्यालय के स्थानीय कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने स्व इंदिरा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी छाया चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए याद किया.
कोंडागांव के माकड़ी ब्लॉक में जिला कांग्रेस कमेटी ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर दीप प्रज्ज्वलन कर नमन किया. विधानसभा युवा कांग्रेस के नेतृत्व में माकड़ी ब्लॉक में विधायक निवास पर जरूरतमंदों को कंबल और शॉल की वितरण किया गया.
पढ़ें-राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020: ओडीएफ में सरगुजा अव्वल, जिले के 30 विजेता हुए सम्मानित
इस अवसर पर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष तबस्सुम बानो ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया. इंदिरा गांधी ने हमेशा गरीबों और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए काम किया. इंदिरा गांधी का बलिदान देश कभी भूला नहीं सकता है.