कोंडागांव: नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शामिल हुए. 22 वार्ड वाले नगर पालिका में नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है. बीजेपी ने 22 वार्ड में से 14 वार्ड अपने नाम किए हैं, वहीं कांग्रेस के 8 पार्षद चुनकर आए हैं.
नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी की पार्षद हेमकुंवर पटेल को निर्विरोध चुना गया तो वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के पार्षद जसकेतु उसेंडी को चुना गया. उपाध्यक्ष चुनाव में जसकेतु उसेंडी को 22 में से 13 पार्षदों का समर्थन मिला और वे उपाध्यक्ष चुने लिए गए.
बीजेपी पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुने जाने पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों को गिनाते हुए राज्य सरकार और पीसीसी अध्यक्ष पर निशाना साधा है. साथ ही नगरीय निकाय चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने का वादा जनता से किया है.
शव वाहन देने की घोषणा
धरमलाल कौशिक ने नगर पालिका अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह के दौरान सर्वप्रथम अध्यक्ष-उपाध्यक्ष निधि से नगर की जनता को शव वाहन देने की घोषणा की है.