ETV Bharat / state

कोंडागांव शहर के जामपदर में मिला जासूस कबूतर! - जासूस कबूतर

कोंडागांव शहर के जामपदर मोहल्ले में एक कबूतर चर्चा का विषय बना हुआ है. कबूतर के पैर में एक टैग लगा है. जिससे लोग इसे जासूस कबूतर कह रहे हैं. फिलहाल पुलिस कबूतर को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है.

detective pigeon found in kondagaon
जासूस कबूतर!
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 10:44 PM IST

कोंडागांव: जिला मुख्यालय के जामपदर मोहल्ले में एक कबूतर पकड़ा गया है. जिससे शहर में हलचल बढ़ गया है. दरअसल कबूतर के पैरों में अंग्रेजी और एक अलग लिपि कुछ लिखा हुआ है. जिससे लोग इसे जासूस कबूतर समझ रहे हैं. लिपि किसी को समझ में नहीं आ रही है. हालांकि कुछ जानकार ने इसे चीनी भाषा बताया है. चाइना का नाम सुनते ही लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी.

कोंडागांव में मिला जासूस कबूतर!

कोंडागांव जामपदर के रहने वाले अरुण खिलवारे ने बताया सोमवार को घर के आंगन में एक कबूतर उतरा. पैरों में कुछ लगा हुआ दिखाई देने पर उसे किसी तरह पकड़ा गया. कबूतर के पैरों में अंग्रेजी भाषा और अलग लिपि में कुछ लिखा हुआ है. इस तरह का टैग लगा संदिग्ध कबूतर पकड़े जाने की सूचना उन्होंने तत्काल कोंडागांव पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने कबूतर को अपने कब्जे में ले लिया है. फ‍िलहाल शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.

detective pigeon found in kondagaon
जासूस कबूतर!

शादी समारोह में मेडिकल टीम कर रही मेहमानों का कोरोना टेस्ट

कबूतरबाजी की भी संभावना

प्रदेश के कई इलाकों में कबूतरबाजी का खेल भी खेला जाता है. जिसमें कबूतरों के मालिक अपने-अपने कबूतरों की पहचान और लोकेशन जानने के लिए उनके पैरों में टैग और जीपीएस लगाते हैं. इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि यह कबूतर कबूतरबाजी के खेल के दौरान भटक कर कोंडागांव क्षेत्र में आ गया होगा.

detective pigeon found in kondagaon
जासूस कबूतर!

कोंडागांव: जिला मुख्यालय के जामपदर मोहल्ले में एक कबूतर पकड़ा गया है. जिससे शहर में हलचल बढ़ गया है. दरअसल कबूतर के पैरों में अंग्रेजी और एक अलग लिपि कुछ लिखा हुआ है. जिससे लोग इसे जासूस कबूतर समझ रहे हैं. लिपि किसी को समझ में नहीं आ रही है. हालांकि कुछ जानकार ने इसे चीनी भाषा बताया है. चाइना का नाम सुनते ही लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी.

कोंडागांव में मिला जासूस कबूतर!

कोंडागांव जामपदर के रहने वाले अरुण खिलवारे ने बताया सोमवार को घर के आंगन में एक कबूतर उतरा. पैरों में कुछ लगा हुआ दिखाई देने पर उसे किसी तरह पकड़ा गया. कबूतर के पैरों में अंग्रेजी भाषा और अलग लिपि में कुछ लिखा हुआ है. इस तरह का टैग लगा संदिग्ध कबूतर पकड़े जाने की सूचना उन्होंने तत्काल कोंडागांव पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने कबूतर को अपने कब्जे में ले लिया है. फ‍िलहाल शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.

detective pigeon found in kondagaon
जासूस कबूतर!

शादी समारोह में मेडिकल टीम कर रही मेहमानों का कोरोना टेस्ट

कबूतरबाजी की भी संभावना

प्रदेश के कई इलाकों में कबूतरबाजी का खेल भी खेला जाता है. जिसमें कबूतरों के मालिक अपने-अपने कबूतरों की पहचान और लोकेशन जानने के लिए उनके पैरों में टैग और जीपीएस लगाते हैं. इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि यह कबूतर कबूतरबाजी के खेल के दौरान भटक कर कोंडागांव क्षेत्र में आ गया होगा.

detective pigeon found in kondagaon
जासूस कबूतर!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.