कोंडागांव : नियुक्ति के बाद हटाए गए लगभग 86 भृत्यों की दोबारा भर्ती की मांग को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यालय में पूर्व सीएम रमन सिंह को ज्ञापन सौंपा गया. रमन ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बता दें कि जिले के पांचों ब्लॉक कोंडागांव, फरसगांव, बडेराजपुर, माकड़ी और केशकाल में सालभर पहले जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से भृत्य पद पर 86 लोगों को नियुक्त किया था, जिनको अचानक हटा दिया गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने 19 अक्टूबर को जिले के दौरे पर आए रमन सिंह से मिलने अटल सदन भाजपा कार्यालय कोंडागांव पहुंचे.
पढ़ें- 19वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ, 1250 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
एक साल पहले हुई थी नियुक्ति
ग्रामीणों का कहना है एक साल पहले उन्हें जिले के स्कूलों में भृत्य पद पर नियुक्त किया गया था. राज्य में कांग्रेस सरकार के आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने वित्तीय कमी होना बताते हुए उन्हें सेवा से निकाल दिया. ग्रामीणों ने वापस भर्ती करने के लिए कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने मांग रखी पर सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला. किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई.