ETV Bharat / state

केशकाल : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत - आकाशीय बिजली

केशकाल के ग्राम पंचायत कुएंमारी के मिरदे इलाके में आकाशीय बिजली की चपेट दो लोग आ गए. हादसे में जहां युवक की मौत हो गई, वहीं बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Death of a man and dog due to lightning in keshkaal
आकाशीय बिजली से मौत
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 3:18 PM IST

केशकाल : इलाके में पिछले कई दिनों से लगातार तेज बारिश के साथ आसमान में बिजली चमक रही है. जिले के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी हो रही है. इसी दौरान आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकी एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम कुएंमारी में एक युवक मवेशी चराने गया था, इसी दौरान अचानक गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी. इस बीच युवक पर आकाशीय बिजली गिर गई, बिजली ने पास में मौजूद एक बच्चे और कुत्ते को भी अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में युवक और कुत्ते की मौत हो गई, जबकी 9 साल का बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेमौसम बारिश के कारण फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

पढ़ें : SPECIAL: कितनी खतरनाक है आकाशीय बिजली, एक्सपर्ट से जानें

108 की मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया
बता दें कि कुएंमारी गांव केशकाल से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित माना जाता है. यहां रात के वक्त कहीं भी आना-जाना खतरे से खाली नहीं है. इसके बाद भी घटना की जानकारी मिलते ही बालक को इलाज के लिए 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया.

बारिश के मौसम में बरतें सावधानी

  • जब बिजली तेज कड़क रही हो, तो पेड़ों के नीचे नहीं खड़ा होना चाहिए.
  • बिजली कड़ने के दौरान हाईटेंशन लाइन के खंभों के आसपास नहीं खड़ा होना चाहिए.
  • खेत में यदि कोई हो तो कोशिश करें कि सूखे स्थान पर चला जाए.
  • उकड़ू बैठकर दोनों घुटनों को जोड़कर सिर झुकाकर बैठना चाहिए.
  • लोहे के साथ ही धातु से बने सामान, साइकिल, ऊंची बिल्डिंग से दूर रहना चाहिए.

केशकाल : इलाके में पिछले कई दिनों से लगातार तेज बारिश के साथ आसमान में बिजली चमक रही है. जिले के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी हो रही है. इसी दौरान आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकी एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम कुएंमारी में एक युवक मवेशी चराने गया था, इसी दौरान अचानक गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी. इस बीच युवक पर आकाशीय बिजली गिर गई, बिजली ने पास में मौजूद एक बच्चे और कुत्ते को भी अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में युवक और कुत्ते की मौत हो गई, जबकी 9 साल का बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेमौसम बारिश के कारण फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

पढ़ें : SPECIAL: कितनी खतरनाक है आकाशीय बिजली, एक्सपर्ट से जानें

108 की मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया
बता दें कि कुएंमारी गांव केशकाल से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित माना जाता है. यहां रात के वक्त कहीं भी आना-जाना खतरे से खाली नहीं है. इसके बाद भी घटना की जानकारी मिलते ही बालक को इलाज के लिए 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया.

बारिश के मौसम में बरतें सावधानी

  • जब बिजली तेज कड़क रही हो, तो पेड़ों के नीचे नहीं खड़ा होना चाहिए.
  • बिजली कड़ने के दौरान हाईटेंशन लाइन के खंभों के आसपास नहीं खड़ा होना चाहिए.
  • खेत में यदि कोई हो तो कोशिश करें कि सूखे स्थान पर चला जाए.
  • उकड़ू बैठकर दोनों घुटनों को जोड़कर सिर झुकाकर बैठना चाहिए.
  • लोहे के साथ ही धातु से बने सामान, साइकिल, ऊंची बिल्डिंग से दूर रहना चाहिए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.