कोंडागांव: फरसगांव थाना इलाके के ग्राम भनपुरी में पुराने जमीन विवाद को लेकर 4 आरोपियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में मनोज शार्दूल नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य 3 फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार फरसगांव थाना इलाके के भनपुरी के खेत में 18 सितंबर की शाम पुराने जमीन विवाद को लेकर घात लगाकर बैठे आरोपी लोकेश दीवान, सुखराज सिन्हा, मुकुंद और भोला दीवान ने ग्राम भानपुरी निवासी युवक मनोज शार्दुल पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया. मनोज शार्दुल हमले में बुरी तरह से घायल हुआ है. गांव वालों के पहुंचने पर मौके से आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपी सुखराज सिन्हा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
प्रदेश में बढ़े अपराध
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से हाल के दिनों में आए दिन हत्या, लूट, दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं. हाल के दिनों में हुए गंभीर अपराधों की बात की जाए तो बलौदाबाजार के कटगी में पत्थर से कुचलकर 11 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई है. आरोपी का पता फिलहाल नहीं चल सका है. अगस्त महीने में राजनांदगांव के एक गांव में चार साल की मासूम से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई है.