ETV Bharat / state

कोंडागांव: केशकाल में 3 दिन से लापता युवक की कुएं में मिली लाश

केशकाल के जामगांव में 3 दिन से लापता युवक की लाश मिली है. युवक की लाश कुएं से बरामद की गई है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Keshkal police station
केशकाल थाना
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 8:28 AM IST

कोंडागांव: शनिवार सुबह केशकाल के जामगांव में कुएं में एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक जामगांव का रहने वाला बताया जा रहा है, जो कि मानसिक रूप से कमजोर था और पिछले 3 दिनों से लापता था. घटना के कारणों का फिरहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटना में मर्ग कायम कर जांच कर रही है.

कुंए में मिली तैरती लाश

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह लगभग 8 बजे जामगांव के पूर्व सरपंच की बहू जब खेत में काम करने जा रही थी, तभी उसने कुएं में एक शव देखा, जिसे देखते ही महिला ने तत्काल गांव वालों को इस बात की सूचना दी और गांव वालों के देखे जाने पर पता चला कि यह वही युवक उत्तम नाग है जो 3 दिन से गुमशुदा था.

नक्सलियों ने कांकेर में किया IED ब्लास्ट, एक जवान घायल

परिजन कर रहे थे युवक की तलाश

बता दें, केशकाल विकासखंड के ग्राम पंचायत जामगांव के खालेपारा निवासी युवक उत्तम नाग जिसकी उम्र 35 वर्ष है. युवक 3 दिन पहले 23 सितंबर को घर में बिना किसी को बताए अचानक कहीं चला गया था, जिसके बाद से घर वाले लगातार युवक की खोजबीन कर रहे थे.

जांच में जुटी पुलिस

केशकाल थाना के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार नंदे ने बताया कि मृतक के परिजनों ने केशकाल थाने में घटना की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए जांच कर रही है.

कोंडागांव: शनिवार सुबह केशकाल के जामगांव में कुएं में एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक जामगांव का रहने वाला बताया जा रहा है, जो कि मानसिक रूप से कमजोर था और पिछले 3 दिनों से लापता था. घटना के कारणों का फिरहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटना में मर्ग कायम कर जांच कर रही है.

कुंए में मिली तैरती लाश

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह लगभग 8 बजे जामगांव के पूर्व सरपंच की बहू जब खेत में काम करने जा रही थी, तभी उसने कुएं में एक शव देखा, जिसे देखते ही महिला ने तत्काल गांव वालों को इस बात की सूचना दी और गांव वालों के देखे जाने पर पता चला कि यह वही युवक उत्तम नाग है जो 3 दिन से गुमशुदा था.

नक्सलियों ने कांकेर में किया IED ब्लास्ट, एक जवान घायल

परिजन कर रहे थे युवक की तलाश

बता दें, केशकाल विकासखंड के ग्राम पंचायत जामगांव के खालेपारा निवासी युवक उत्तम नाग जिसकी उम्र 35 वर्ष है. युवक 3 दिन पहले 23 सितंबर को घर में बिना किसी को बताए अचानक कहीं चला गया था, जिसके बाद से घर वाले लगातार युवक की खोजबीन कर रहे थे.

जांच में जुटी पुलिस

केशकाल थाना के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार नंदे ने बताया कि मृतक के परिजनों ने केशकाल थाने में घटना की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.