कोंडागांव: विश्व योग दिवस पर CRPF 188 बटालियन मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सभी अधिकारी और जवानों ने हिस्सा लिया. वाहिनी के सभी कैंपों विश्रामपुरी, केशकाल, जुगानी कलार, जोबा मूनगापदर और बस्तर जिला के पुषपालघाट कैंप के जवानों ने काफी उत्साह साथ विश्व योग दिवस मनाया.
इस दौरान 188 बटालियन कमांडेंट सुनील कुमार ने जवानों को संबोधित करते हुए योग का महत्व समझाया. उन्होंने बताया की योग प्राचीन भारतीय परंपरा और संस्कृति की अमूल्य देन है. नियमित योग करने से व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. शरीर स्वस्थ बना रहता है. योग निश्चित रूप से सभी प्रकार के बंधनों से मुक्ति प्रदान करने का साधन है. इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के योग के प्रति किए गए उल्लेखनीय योगदान के विषय में भी बताया.
बता दें इस अवसर पर सुनील कुमार कमांडेंट 188 बटालियन, प्रेमजीत कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, द्वितीय कमान अधिकारी अशोक निगोड़े , उप कमांडेंट जसविंदर सिंह भी शामिल हुए. अधिकारियों ने जवानों का उत्साहवर्धन किया, सभी अधिकारियों और जवानों ने साथ मिलकर योग किया.
पढ़ें: साल का पहला सूर्य ग्रहण, यहां देखें कहां-कैसा था नजारा...
मुख्यमंत्री ने दिया संदेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. इंटरनेशनल योगा डे पर सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने निवास में सुबह योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास भी किया. बता दें CM के सिरसासन की फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हो रही है.