ETV Bharat / state

मास्क न पहनने वालों के तर्क सुन सिर पकड़ लेंगे

कोंडागांव समेत पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लगातार लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान पर लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 1:10 PM IST

corona-cases-increasing-in-kondagaon
कोंडागांव में कोराना केस

कोंडागांव : कोरोना के बढ़ते हुए मामलों से पूरा देश चिंतित है. कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. वैक्सीन के आने के बाद से ही लोग लापरवाही बरत रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 हजार के पार पहुंच गया है. शासन-प्रशासन लगातार बढ़ रहे संक्रमण को लेकर अलर्ट मोड पर है. बावजूद इसके शहर में हर जगह कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होता देखा जा सकता है.

कोंडागांव में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लोग जैसे भूल ही गए हैं. ETV भारत ने कोंडागांव के सार्वजनिक क्षेत्र का जायजा लिया और ये जानने की कोशिश की, कि लोग कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर जागरूक हैं या नहीं.

लोग हुए लापरवाह

शहर के कई व्यस्ततम चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाकों में हमने देखा कि लोग बेपरवाह होकर घूम रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग तो कहीं देखने को नहीं मिली. मास्क को लेकर भी लोग लापरवाह नजर आए. वजह पूछने पर लोगों ने अलग-अलग तर्क देने शुरू कर दिए. किसी ने कहा कि कोई घर में मास्क भूल आया है, तो किसी के पास मास्क ही नहीं है. कुछ स्कूली बच्चे भी स्कूल से घर की ओर लौट रहे थे, उन्होंने भी मास्क नहीं पहना था. कुछ दुकानों का जब जायजा लेने के लिए ETV भारत की टीम पहुंची, तो वहां न तो ग्राहकों ने मास्क पहना था और न ही दुकानदारों ने. दुकानों में हैंडवॉश और सैनिटाइजर की भी सुविधा उपलब्ध नहीं थी.

corona-cases-increasing-in-kondagaon
मास्क का नहीं हो रहा उपयोग

कोरबा: तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के नए केस, जरा लोगों की लापरवाही देखिए

जिला चिकित्सा अधिकारी ने वैक्सीनेशन की दी जानकारी

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ टीआर कुंवर ने बताया कि जिले में वैक्सीनशन को लेकर युद्धस्तर पर कार्य जारी है. अब तक फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित 45 वर्ष की उम्र से 59 वर्ष तक के कोमॉर्बिड जैसे जिन्हें पहले से ही उच्च रक्तचाप, मधुमेह, किडनी संबंधी रोग, किसी तरह की सर्जरी या अन्य गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों के चिकित्सकीय प्रमाणीकरण के बाद वैक्सीनशन का लाभ दिया जा रहा है. जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, उन्हें भी वैक्सीनेशन के पहले दौर में शामिल किया गया है.

डॉ कुंवर ने जानकारी दी कि अब तक जिले में 24 हजार 658 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन दी जा चुकी है. वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. पूरे प्रदेश में वृद्धजनों को वैक्सीन लगाने में जिले का सातवां स्थान है. अब तक 15 हजार से भी ज्यादा वृद्ध लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा चुका है. कोरोना के फ्रंटलाइन वर्कर्स में से अब तक 3 हजार 307 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 974 लोगों को सेकंड डोज दिया जा चुका है. हेल्थ वर्कर्स में 5 हजार 367 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 3 हजार 287 लोगों को सेकंड डोज दिया जा चुका है.

बिलासपुर: बढ़ते कोरोना केसों के बीच लोग नहीं पहन रहे मास्क



जागरूकता के लिए किए जा रहे काम

डॉ कुंवर ने बताया कि लोगों में वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता को लेकर बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं. समय-समय पर मुनादी भी कराए जा रहे हैं, ताकि वैक्सीनेशन के ज्यादा से ज्यादा टार्गेट्स पूरे किए जा सकें. कोंडागांव जिले की सीमा निकटवर्ती महाराष्ट्र और ओडिशा जिलों से सटी हुई है. लगातार सीमावर्ती राज्यों समेत अन्य जिलों में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. लगातार 700 वर्षों से आयोजित होने वाले पारम्परिक मेले को भी सीमित कर दिया गया है. 7 दिनों तक मंगलवार से रविवार तक आयोजित होने वाले मेले को केवल देव मेले के साथ ही एक दिन में समाप्त कर दिया गया. कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों से राय लेते हुए मेले को सीमित दिनों के लिए रखते हुए समापन करवाया.

होली के दौरान किया जाएगा दिशा-निर्देशों का पालन

होली को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गैदरिंग नहीं होने दी जाएगी. भीड़भाड़ से सबको बचने सलाह दी जाएगी. भारत सरकार और राज्य सरकार के होली को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा, ताकि कोरोना के मामले न बढ़ पाएं.

कोंडागांव में पिछले 5 दिनों के आंकड़े

  • 19 मार्च- 3 नए मरीज, 13 एक्टिव केस
  • 18 मार्च- 4 नए मरीज, 10 एक्टिव केस
  • 17 मार्च- 2 नए मरीज, 06 एक्टिव केस
  • 16 मार्च- 0 नए मरीज, 04 एक्टिव केस
  • 15 मार्च- 0 नए मरीज, 04 एक्टिव केस

मास्क लगाइए, अपनी भागीदारी निभाइए

छत्तीसगढ़ में अभी तक 3 लाख 21 हजार 880 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 3 लाख 11 हजार 198 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,929 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है और हाल फिलहाल में 1,097 नए मामले डिटेक्ट हुए हैं. ETV भारत लोगों से लापरवाही ना बरतने और जरूरी गाइडलाइंस को फॉलो करने की अपील करता है.

कोंडागांव : कोरोना के बढ़ते हुए मामलों से पूरा देश चिंतित है. कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. वैक्सीन के आने के बाद से ही लोग लापरवाही बरत रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 हजार के पार पहुंच गया है. शासन-प्रशासन लगातार बढ़ रहे संक्रमण को लेकर अलर्ट मोड पर है. बावजूद इसके शहर में हर जगह कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होता देखा जा सकता है.

कोंडागांव में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लोग जैसे भूल ही गए हैं. ETV भारत ने कोंडागांव के सार्वजनिक क्षेत्र का जायजा लिया और ये जानने की कोशिश की, कि लोग कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर जागरूक हैं या नहीं.

लोग हुए लापरवाह

शहर के कई व्यस्ततम चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाकों में हमने देखा कि लोग बेपरवाह होकर घूम रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग तो कहीं देखने को नहीं मिली. मास्क को लेकर भी लोग लापरवाह नजर आए. वजह पूछने पर लोगों ने अलग-अलग तर्क देने शुरू कर दिए. किसी ने कहा कि कोई घर में मास्क भूल आया है, तो किसी के पास मास्क ही नहीं है. कुछ स्कूली बच्चे भी स्कूल से घर की ओर लौट रहे थे, उन्होंने भी मास्क नहीं पहना था. कुछ दुकानों का जब जायजा लेने के लिए ETV भारत की टीम पहुंची, तो वहां न तो ग्राहकों ने मास्क पहना था और न ही दुकानदारों ने. दुकानों में हैंडवॉश और सैनिटाइजर की भी सुविधा उपलब्ध नहीं थी.

corona-cases-increasing-in-kondagaon
मास्क का नहीं हो रहा उपयोग

कोरबा: तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के नए केस, जरा लोगों की लापरवाही देखिए

जिला चिकित्सा अधिकारी ने वैक्सीनेशन की दी जानकारी

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ टीआर कुंवर ने बताया कि जिले में वैक्सीनशन को लेकर युद्धस्तर पर कार्य जारी है. अब तक फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित 45 वर्ष की उम्र से 59 वर्ष तक के कोमॉर्बिड जैसे जिन्हें पहले से ही उच्च रक्तचाप, मधुमेह, किडनी संबंधी रोग, किसी तरह की सर्जरी या अन्य गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों के चिकित्सकीय प्रमाणीकरण के बाद वैक्सीनशन का लाभ दिया जा रहा है. जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, उन्हें भी वैक्सीनेशन के पहले दौर में शामिल किया गया है.

डॉ कुंवर ने जानकारी दी कि अब तक जिले में 24 हजार 658 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन दी जा चुकी है. वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. पूरे प्रदेश में वृद्धजनों को वैक्सीन लगाने में जिले का सातवां स्थान है. अब तक 15 हजार से भी ज्यादा वृद्ध लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा चुका है. कोरोना के फ्रंटलाइन वर्कर्स में से अब तक 3 हजार 307 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 974 लोगों को सेकंड डोज दिया जा चुका है. हेल्थ वर्कर्स में 5 हजार 367 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 3 हजार 287 लोगों को सेकंड डोज दिया जा चुका है.

बिलासपुर: बढ़ते कोरोना केसों के बीच लोग नहीं पहन रहे मास्क



जागरूकता के लिए किए जा रहे काम

डॉ कुंवर ने बताया कि लोगों में वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता को लेकर बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं. समय-समय पर मुनादी भी कराए जा रहे हैं, ताकि वैक्सीनेशन के ज्यादा से ज्यादा टार्गेट्स पूरे किए जा सकें. कोंडागांव जिले की सीमा निकटवर्ती महाराष्ट्र और ओडिशा जिलों से सटी हुई है. लगातार सीमावर्ती राज्यों समेत अन्य जिलों में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. लगातार 700 वर्षों से आयोजित होने वाले पारम्परिक मेले को भी सीमित कर दिया गया है. 7 दिनों तक मंगलवार से रविवार तक आयोजित होने वाले मेले को केवल देव मेले के साथ ही एक दिन में समाप्त कर दिया गया. कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों से राय लेते हुए मेले को सीमित दिनों के लिए रखते हुए समापन करवाया.

होली के दौरान किया जाएगा दिशा-निर्देशों का पालन

होली को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गैदरिंग नहीं होने दी जाएगी. भीड़भाड़ से सबको बचने सलाह दी जाएगी. भारत सरकार और राज्य सरकार के होली को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा, ताकि कोरोना के मामले न बढ़ पाएं.

कोंडागांव में पिछले 5 दिनों के आंकड़े

  • 19 मार्च- 3 नए मरीज, 13 एक्टिव केस
  • 18 मार्च- 4 नए मरीज, 10 एक्टिव केस
  • 17 मार्च- 2 नए मरीज, 06 एक्टिव केस
  • 16 मार्च- 0 नए मरीज, 04 एक्टिव केस
  • 15 मार्च- 0 नए मरीज, 04 एक्टिव केस

मास्क लगाइए, अपनी भागीदारी निभाइए

छत्तीसगढ़ में अभी तक 3 लाख 21 हजार 880 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 3 लाख 11 हजार 198 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,929 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है और हाल फिलहाल में 1,097 नए मामले डिटेक्ट हुए हैं. ETV भारत लोगों से लापरवाही ना बरतने और जरूरी गाइडलाइंस को फॉलो करने की अपील करता है.

Last Updated : Mar 20, 2021, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.