कोंडागांव : 26 जनवरी 2023 से कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा आरंभ हो चुकी है. यह अभियान 2 महीने तक जारी रहेगा. इसमें कांग्रेसी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासन की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए बीजेपी की नाकामियों को गिना रहे हैं. इस कड़ी में कोंडागांव शहर के 22 वार्डों में इस अभियान के कुशल संचालन की जिम्मेदारी जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता डॉ शिल्पा देवांगन, श्याम सिंह, कैलाश पोयाम को सौंपी गई है.
बीजेपी पर हमला :हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान ही जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ शिल्पा देवांगन से यह पूछे जाने पर कि बीते दिन भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश सहप्रभारी नितिन नवीन के कोंडागांव प्रवास के दौरान उन्होंने पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम पर विवादित टिप्पणी की थी. "भूपेश ने पहले टी एस सिंहदेव को निपटाया अब मोहन मरकाम की बारी है" पर जिला प्रवक्ता डॉ शिल्पा देवांगन ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ''बीजेपी के प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन ने कोंडागांव प्रवास के दौरान जो निपटाने या निपटने की बात कही है तो मैं उनको बताना चाहती हूं कि निपटने या निपटाने की बात बीजेपी में होती है कांग्रेस में नहीं होती है.कांग्रेस एक जनहितैषी पार्टी है और आज की डेट में कांग्रेस पिछले 4 वर्षों से जनहितकारी योजनाएं बना रही है और उनका क्रियान्वयन भी जमीनी स्तर पर कर रही है.''
ये भी पढ़ें- कोंडागांव में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत
दूसरों के घरों में पत्थर ना मारे बीजेपी : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार में और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में सत्ता और संगठन का अच्छा तालमेल बैठा हुआ है . उसका प्रमाण आप देख सकते हैं कि जो रचनात्मक योजनाएं हैं वह जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं . लोगों को उसका लाभ भी निरंतर मिल रहा है, तो निपटने निपटाने की जो बात होती है वह गलत सिद्ध होती है. सभी उपचुनाव भी मोहन मरकाम के नेतृत्व में जीत चुके हैं. तो जिनके घर कांच के बने होते हैं उन्हें दूसरों के घरों में पत्थर नहीं मारना चाहिए. उनको ऐसा कहना शोभा नहीं देता है. इस प्रकार की बातें या टिप्पणी ना करें कांग्रेस पार्टी के ऊपर तो ज्यादा अच्छा है.''