कोंडागांव : कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3570 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे राहुल गांधी के साथ कह रहे थे कि "कोंडागांव से दंतेवाड़ा तक पिछले पांच सालों से पदयात्रा करते आ रहे हैं. 1 दिन में लगभग 50 किलोमीटर की यात्रा करते हैं. 3 से 4 दिन में दंतेवाड़ा पहुंच जाते हैं." मरकाम के इस वायरल वीडियो के बाद अरुण साव ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि मोहन मरकाम झूठ बोल रहे हैं. साव के इस बयान के बाद जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव के प्रतिनिधि मंडल ने अरुण साव से मुलाकात की और उन्हें पदयात्रा के लिए आमंत्रित किया. Congress leaders invited Arun sao
भाजपा में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट, रमन बनाए जा सकते हैं राज्यपाल
अरुण साव को पदयात्रा में शामिल होने का निमंत्रण: शनिवार को कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल सर्किंट हाउस पहुंचा और छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव से भेंट की. उन्होंने साव को कोंडागांव से दंतेवाड़ा तक किये जा रहे धार्मिक पदयात्रा के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा. उनसे निवेदन किया है कि पदयात्रा में शामिल होकर वे भी मां दंतेश्वरी से प्रदेश व प्रदेशवासियों की खुशहाली उन्नति व विकास की मंगलकामना करें.
जिला प्रवक्ता शिल्पा देवांगन ने बताया " पीसीसी चीफ मोहन मरकाम हर साल नवरात्र पर कोंडागांव से दंतेवाड़ा तक कार्यकर्ताओं के साथ 170 किलोमीटर की पदयात्रा करते हैं. हमने जब अरुण साव को पदयात्रा के लिए निमंत्रण दिया. उन्होंने उसे स्वाकार नहीं किया. इसका उन्हें जवाब देना चाहिए."
साव ने नहीं दिया कोई जवाब: कांग्रेसियों के अरुण साव जी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ना ही आमंत्रण को स्वीकार किया है. अब देखना होगा कि वे इस धार्मिक पदयात्रा में शामिल होंगे या नहीं. Invitation to Arun Sao to join padyatra