केशकाल: कोंडागांव जिले के नए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. कलेक्टर ने लगातार दूसरे दिन केशकाल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने केशकाल के बटराली ग्राम में विहान योजना के तहत सीमेंट के पिलर बना रही महिलाओं से मिलकर उनके रोजगार के सम्बंध में चर्चा किए. साथ ही सभी प्रशासनिक कार्यालयों का निरीक्षण किया. साथ ही नजर आई कमियों को सुधारने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
कोंडागांव में पदभार ग्रहण किया
बता दें कि कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने गुरुवार 28 मई को कोंडागांव में पदभार ग्रहण किया है. जिसके बाद वे सीधे फरसगांव होते हुए केशकाल के खालेमुरवेंड स्थित स्क्रीनिंग सेंटर पहुंचे और जायजा लिया था.
पढ़ें- बेमेतरा: टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव के लिए अलर्ट जारी, नियंत्रण दल गठित
कलेक्टर ने लिया काम का जायजा
लगातार दूसरे दिन शुक्रवार 29 मई को कलेक्टर केशकाल के बटराली पहुंचे, जहां ग्राम में विहान योजना के तहत कार्य कर रही महिलाओं से मिले. साथ ही उनकी ओर से बनाए जा रहे सीमेंट के पिलर का जायजा लिया.
खामियां को ठीक करने का दिया निर्देश
इसके बाद कलेक्टर अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां समस्त कक्षों का निरीक्षण कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से रू-बरू हुए. निरीक्षण के दौरान नजर आयी खामियां को ठीक करवाने के लिए एसडीएम दीनदयाल मण्डावी को निर्देशित किया.
अधिकारी रहे मौजूद
इसके बाद कलेक्टर जनपद पंचायत पहुंचे जहां केशकाल के पत्रकारगण और जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने बुके देकर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद कलेक्टर ने जनपद पंचायत के समस्त कक्षों का भ्रमण कर जायजा लिया. कलेक्टर ने जनपद पंचायत की सफाई और व्यवस्था भी देखा.