कोंडागांव : सीएम भूपेश ने माकड़ी में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में किसानों के साथ धोखा करने वालों को चेतावनी दी (cm bhupesh in kondagaon ) है. भूपेश बघेल ने एक किसान की शिकायत पर सभी किसानों को आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि ''अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि किसानों से धोखाधड़ी के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसे तत्वों को सबक सिखाया जा सके.किसानों का पैसा खाने वाले बाहर नहीं घूम सकते, उन्हें जेल भेजा जाएगा. ''
अधिकारी के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत : माकड़ी में भेंट-मुलाकात के दौरान एक किसान ने सहायक कृषि विस्तार अधिकारी ए.के. टंडन के विरुद्ध शिकायत की थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एके टंडन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि ''किसानों का हित सरकार की प्राथमिकता है. किसानों को फसल के उचित मूल्य के साथ ही उन्हें संरक्षण देना भी प्राथमिकता में है. ताकि खेती किसानी को आगे बढ़ाने में निरंतर मदद मिलती (CM Bhupesh warning to those who cheated the farmers ) रहे.
ये भी पढ़ें- कोंडागांव में बच्चों के साथ सीएम भूपेश बने खिलाड़ी
सीएम को मिली भेंट मुलाकात के दौरान शिकायत : भेंट मुलाकात के दौरान (CM Bhupesh meeting program) राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ने की शिकायत भी सीएम भूपेश को मिली. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये और कार्यक्रम समाप्त होते तक हितग्राही का नाम राशन कार्ड की लिस्ट में जुड़ गया. भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगों की समस्या का निदान मौके पर ही हो रहा है. भेंट-मुलाकात के दौरान उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, सांसद दीपक बैज, कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम समेत जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे.