कोंडागांव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में कोंडागांव के माकड़ी ग्राम पहुंचे. यहां उन्होंने आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल ,माकड़ी के नए भवन का लोकार्पण किया. यह प्रदेश का पहला नर्सरी क्लास युक्त आत्मानंद स्कूल (Makdi Swami Atmanand English Medium School) है. इस स्कूल में स्वागत गीत गाकर बच्चों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्कूल का निरीक्षण किया. स्कूली छात्रों ने मुख्यमंत्री को स्कूल का भ्रमण कराया. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चाइनीज चेकर खेला.
पुलिस थाने पहुंचे सीएम भूपेश : आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने माकड़ी पुलिस थाने का अवलोकन (CM Bhupesh Baghel in Makdi of Kondagaon) किया. इस दौरान पुलिस जवानों ने मुख्यमंत्री को सलामी दी. मुख्यमंत्री ने थाना परिसर में आम के पौधे का रोपण किया. ,मुख्यमंत्री ने थाने का रोजनामचा की भी जांच की. लंबित प्रकरण, बंदी गृह, अभिलेख कक्ष ,कम्प्यूटर कक्ष और शस्त्रागार का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने पुलिस परिवार के सदस्यों से मुलाकात करने के बाद परिवार के सदस्यों के साथ सेल्फी ली.
सीएम का दिया धन्यवाद : मावा गिरदा कोण्डानार ( बस्तर फाइटर्स भर्ती की तैयारी हेतु प्रशिक्षण ) में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों ने बस्तर फाइटर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) कोंडागांव के अन्य कार्यक्रमों में शामिल (CM Bhupesh visit to Kondagaon) हुए. सीएम रात्रि विश्राम कोंडागांव में ही करेंगे. इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम, विधायक मोहन मरकाम और संतराम नेताम भी उपस्थित थे.