ETV Bharat / state

कोंडागांव: गोलगप्पे खाकर सीएम ने कहा 'वाह मजा आ गया' - बंधा तालाब का लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कोंडागांव के बंधा तालाब का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने चौपाटी पर गोलगप्पे का आनंद लिया और बच्चों के साथ सेल्फी ली.

CM Baghel ate Golgappa
सीएम बघेल ने खाए गोलगप्पे
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 1:37 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 2:31 PM IST

कोंडागांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन दिवसीय प्रवास पर बस्तर में हैं. बस्तर दौरे के दौरान सीएम बघेल कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. दौरे के दौरान प्रदेश के मुखिया का अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. सीएम भूपेश बघेल को कैरम, बैडमिंटन, क्रिकेट समेत कई खेल खेलते देखा जा रहा है. सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को कोंडागांव में बंधा तालाब का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने गुपचुप (गोलगप्पे) का भी लुत्फ लिया.

गोलगप्पे खाकर सीएम ने कहा 'वाह मजा आ गया'

बीते मंगलवार को देर रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोंडागांव के बंधा तालाब चौपाटी का लोकार्पण करने पहुंचे थे. सीएम ने इस ऐतिहासिक तालाब के किनारे नवनिर्मित वीर गुंडाधुर, वीरांगना रानी दुर्गावती और जिले के सुविख्यात शिल्पज्ञ जयदेव बघेल की प्रतिमा का अनावरण भी किया. इस दौरान सीएम ने गुपचुप (गोलगप्पे) का आनंद लिया. गोलगप्पे खाकर सीएम बघेल ने कहा 'वाह मजा आ गया'. सीएम बघेल के साथ पीसीसी चीफ और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, बस्तर सांसद दीपक बैज, मंत्री कवासी लखमा ने भी गोलगप्पे का आनंद उठाया. सीएम बघेल ने बंधा तालाब पर मौजूद लोगों और बच्चों के साथ सेल्फी भी ली. उन्होंने नारियल पानी भी पिया.

CM Baghel inaugurated bandha pond
सीएम बघेल ने बांधा तालाब का किया लोकार्पण

पढ़ें: कोंडागांव: सीएम भूपेश बघेल के केशकाल दौरे को लेकर भव्य स्वागत की तैयारी

बंधा तालाब का किया गया सौंदर्यीकरण

बंधा तालाब का निर्माण 15 एकड़ में कराया गया है. 2 करोड़ 50 लाख की लागत से बनाए गए बंधा तालाब में पाथवे, फाउंटेन, पथरीघाट और बोटिंग जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. बंधा तालाब मुख्यालय के सबसे पुराने तालाबों में से एक है, लेकिन समय के साथ इसका अस्तित्व संकट में आ गया था. झाड़ियों और जलकुंभियों ने इस तालाब को मटमैला कर दिया था. इसके बाद इसका सौंदर्यीकरण कराया गया है.

CM Baghel took selfie with people
सीएम बघेल ने लोगों के साथ ली सेल्फी

कोंडागांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन दिवसीय प्रवास पर बस्तर में हैं. बस्तर दौरे के दौरान सीएम बघेल कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. दौरे के दौरान प्रदेश के मुखिया का अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. सीएम भूपेश बघेल को कैरम, बैडमिंटन, क्रिकेट समेत कई खेल खेलते देखा जा रहा है. सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को कोंडागांव में बंधा तालाब का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने गुपचुप (गोलगप्पे) का भी लुत्फ लिया.

गोलगप्पे खाकर सीएम ने कहा 'वाह मजा आ गया'

बीते मंगलवार को देर रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोंडागांव के बंधा तालाब चौपाटी का लोकार्पण करने पहुंचे थे. सीएम ने इस ऐतिहासिक तालाब के किनारे नवनिर्मित वीर गुंडाधुर, वीरांगना रानी दुर्गावती और जिले के सुविख्यात शिल्पज्ञ जयदेव बघेल की प्रतिमा का अनावरण भी किया. इस दौरान सीएम ने गुपचुप (गोलगप्पे) का आनंद लिया. गोलगप्पे खाकर सीएम बघेल ने कहा 'वाह मजा आ गया'. सीएम बघेल के साथ पीसीसी चीफ और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, बस्तर सांसद दीपक बैज, मंत्री कवासी लखमा ने भी गोलगप्पे का आनंद उठाया. सीएम बघेल ने बंधा तालाब पर मौजूद लोगों और बच्चों के साथ सेल्फी भी ली. उन्होंने नारियल पानी भी पिया.

CM Baghel inaugurated bandha pond
सीएम बघेल ने बांधा तालाब का किया लोकार्पण

पढ़ें: कोंडागांव: सीएम भूपेश बघेल के केशकाल दौरे को लेकर भव्य स्वागत की तैयारी

बंधा तालाब का किया गया सौंदर्यीकरण

बंधा तालाब का निर्माण 15 एकड़ में कराया गया है. 2 करोड़ 50 लाख की लागत से बनाए गए बंधा तालाब में पाथवे, फाउंटेन, पथरीघाट और बोटिंग जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. बंधा तालाब मुख्यालय के सबसे पुराने तालाबों में से एक है, लेकिन समय के साथ इसका अस्तित्व संकट में आ गया था. झाड़ियों और जलकुंभियों ने इस तालाब को मटमैला कर दिया था. इसके बाद इसका सौंदर्यीकरण कराया गया है.

CM Baghel took selfie with people
सीएम बघेल ने लोगों के साथ ली सेल्फी
Last Updated : Jan 27, 2021, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.