कोंडागांव: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कोंडागांव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने एक बार फिर जीत का दावा किया है. मतगणना स्थल के अंदर जाने से पहले मीडिया में बातचीत में मरकाम ने ने कहा कि हम 55 से ज्यादा सीटें जीतने वाले हैं. मरकाम ने कहा कि जीत को लेकर कहीं कोई शंका की बात नहीं है, सरकार बनाने को लेकर भी कांग्रेस आश्वस्त है. 55 से ज्यादा सीटों के साथ हम छत्तीसगढ़ में फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं.
मोहन मरकाम को जीत का भरोसा: मरकाम ने दावा किया की कांग्रेस को पूर्ण विजय छत्तीसगढ़ में मिलने वाली है. वोटरों का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को मिला है. जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह है. मतगणना के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आने वाले हैं. कार्यकर्ताओं ने जश्न की भी तैयारी कर रखी है. मरकाम काउंटिंग सेंटर पर मतगणना की निगरानी करने के लिए सुबह 8 बजे से पहले ही केंद्र पर पहुंच गए थे. मरकाम के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का भी हुुजूम मौजूद था.
9 बजे से मिलने लगेंगे सीटों के रुझान: सुबह 9 बजे के बाद से रुझान आने शुरु हो जाएंगे. चुनाव आयोग ने इस बार मतगणना सेटर्स पर सभी दलों के लोगों के बैठने की अलग से व्यवस्था की है. चुनाव जीतने वाले को मंच से प्रमाणपत्र दिया जाएगा. प्रमाणपत्र देने के साथ साथ जीते हुए प्रत्याशी का नाम भी माइक के जरिए बताया जाएगा.