केशकाल: छत्तीसगढ़ एनएसयूआई द्वारा दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए 'एक रुपए, एक पैली धान देकर बढ़ाएं किसानों का मान' अभियान की शुरुआत की गई है. इसी के तहत बुधवार को एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय संयोजक वसीम मेमन ने केशकाल धान खरीदी केंद्र पहुंच कर अभियान में किसानों से समर्थन मांगा.
पढ़े: मांगें पूरी नहीं हुई तो CM के बड़े राजपुर दौरे का विरोध करेंगे सचिव, रोजगार सहायक सचिव
छत्तीसगढ़ एनएसयूआई का अभियान जारी
छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के चलाये जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में आंदोलन पर बैठे किसान को समर्थन देना है. इसके लिए एनएसयूआई अभियान चला रहा है. इस अभियान में एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदेश भर की धान मंडी में जाकर एक रुपये और एक पैली धान मांग रहे हैं. एनएसयूआई ने बताया कि अभियान को किसानों का समर्थन मिल रहा है.
पढे़ं: छत्तीसगढ़ में 13 जनवरी को विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी का प्रदर्शन
किसानों से मुलाकात
इस अभियान के तहत एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय संयोजक वसीम मेमन ने केशकाल के धान खरीदी केंद्र पहुंचकर किसानों से मुलाकात की है. किसानों से चर्चा करते हुए दिल्ली में किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन के बारे में बताया गया. साथ ही दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में एनएसयूआई के अभियान को समर्थन देने की मांग की.