कोंडागांव: बस्तर संभाग के कोंडागांव विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता मोहन मरकाम और बीजेपी से लता उसेंडी चुनावी रण में है. दोनों एक दूसरे को जबरदस्त मुकाबला है. ये सीट छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. इस सीट पर लता उसेंडी को जीत मिली है.
जीत हार का फैक्टर: ये सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है. इस सीट पर करीब 60 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति वर्ग की है. यहां यादव, देवांगन, साहू, कलार और सामान्य वर्ग के लोग भी रहते हैं. इनकी आबादी लगभग 40 प्रतिशत है. वहीं, इस सीट पर प्रत्याशियों का फोकस ओबीसी वर्ग पर टिका होता है. ये वर्ग ही यहां निर्णायक की भूमिका अदा करते हैं.
कोंडागांव विधानसभा सीट का महत्व: बस्तर संभाग का कोंडागांव विधानसभा सीट हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. 2008 के बाद से ही इस सीट पर कांग्रेस लगातार जीत हासिल करती आ रही है. यहां ओबीसी वर्ग का दबदबा है.यही कारण है कि यहां से पार्टी भी इसी जाति से प्रत्याशी उतारते हैं.
एक नजर 2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे पर: कोंडागांव विधानसभा सीट पर साल 2018 को 83.79 फीसद मतदान हुआ. इसमें कांग्रेस को 44.60 फीसद और भाजपा को 43.30 फीसद वोट मिले थे. यहां से कांग्रेस मोहन मरकाम ने जीत दर्ज की. कांग्रेस को 61582 वोट मिले, जबकि भाजपा की लता उसेंडी को 59786 वोट मिले थे.