कोंडागांव: जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसे देखते हुए अब हाट बाजार को संचालित करना कठिन हो गया है. ऐसी गंभीर होती स्थिति को ध्यान में रखते हुए हाट बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज अग्निहोत्री ने हाट बाजार व्यापारी संघ को भंग करने का प्रस्ताव रखा. जिसे सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सर्वसम्मति से मानते हुए संघ को भंग कर दिया और फैसला लिया कि शासन-प्रशासन और पंचायतों के निर्णय का इंतजार किया जाएगा.
संघ ने फैसला लिया है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, तब तक सभी हाट बाजार बंद रहेंगे. हाट बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कहा, जान है तो जहान है. हाट बाजार व्यापार तो सामान्य स्थिति के बाद फिर से संचालित हो ही जाएगा. लेकिन जाने-अनजाने किसी के जीवन के साथ खिलवाड़ करना गलत होगा. उन्होंने कहा कि जीवन दोबारा नहीं मिलेगा. जबतक स्थिति सामान्य ना हो जाए तब तक शासन-प्रशासन और पंचायतों को हाट बाजारों का संचालन बंद रखना ही सबसे उचित फैसला है.
पढ़ें- कोरोना की बेकाबू स्थिति पर सीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए ये अहम निर्देश
लॉकडाउन की मांग
संघ ने जिले में 15 दिन पहले ही लॉकडाउन की मांग एसडीएम से की थी. संघ ने कहा कि केशकाल क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए केशकाल सहित कोंडागांव में 15 दिन का पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करना चाहिए. अध्यक्ष ने कहा कि अब यही एकमात्र बचाव का उपाय नजर आ रहा है. इस पर अनुविभागीय दंडाधिकारी दीनदयाल मंडावी ने कहा कि स्थिति पर हमारी नजर है, उचित समय पर उचित फैसला लिया जाएगा.