केशकाल: छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों को लेकर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. शहर के बस स्टैंड पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ कर्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. कार्यकर्ताओं ने केशकाल के धनोरा में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले को प्रशासन की चूक बताया है.
भारतीय जनता पार्टी केशकाल मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर उसेंडी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लगातार केशकाल क्षेत्र में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं को शर्मनाक बताते हुए छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला दहन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नारेबाजी की.
न्याय देने की मांग
केशकाल क्षेत्र के छोटेओड़ा गांव में एक युवती के साथ 7 दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. केशकाल में ही लिफ्ट देने के बहाने एक और युवती से गैंगरेप की वारदात हुई थी. जिसपर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ हमला बोला है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोनों की वारदात को शर्मनाक बताते हुए पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: केशकाल गैंगरेप सुसाइड केस: कब्र खोदकर निकाला गया शव, SIT गठित, 3 आरोपियों से पूछताछ
'प्रशासनिक लापरवाही के चलते नहीं मिला न्याय'
नगर पंचायत केशकाल के पूर्व अध्यक्ष आकाश मेहता ने बताया कि मीडिया में गैंगरेप की घटना प्रकाशित होने के बाद तत्काल भाजपा कार्यकर्ताओं घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रशासनिक लापरवाही के चलते 2 महीने तक गरीब आदिवासी पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाया है.
यह भी पढ़ें: कब्र खोदकर निकाला गया युवती का शव, जानिए क्या है पूरा मामला
ये है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के केशकाल धनोरा थाना क्षेत्र में दो महीने पहले गैंगरेप के बाद आत्महत्या करने वाली युवती का शव कब्र से निकाला गया है. कांकेर से पहुंची फॉरेंसिक टीम की ओर से जांच की जा रही है और शव को बिसरा लैब भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पीड़ित परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. आरोप है कि सात लोगों ने आदिवासी युवती को पहले शादी वाले घर से किडनैप किया, फिर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के दो दिन बाद पीड़ित युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. दो महीने बाद भी केस दर्ज न होने से दुखी पीड़िता के पिता ने जान देने की कोशिश की थी.