कोंडागांव: प्रदेश में लॉकडाउन के उल्लंघन, शराब दुकानों में मनमानी भीड़, किसानों और मजदूरों की तमाम समस्याओं को लेकर बीजेपी के नेताओं ने प्रदेशभर में राज्य सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों के बाहर हाथों में तख्तियां लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी चेहरे पर मास्क लगाए भी नजर आए. धरना-प्रदर्शन में बीजेपी की पूर्व मंत्री लता उसेंडी भी शामिल हुईं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार को उनके चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों की याद दिलाई. बीजेपी का कहना है कि भूपेश सरकार शराब का कारोबार करके लॉकडाउन का भी उल्लंघन कर रही है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, जिसे वो भूल गई है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार को घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करना चाहिए.
EEG टेस्ट में दिखी जोगी के दिमाग में हलचल लेकिन हालत नाजुक
कोरोना को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों का किया गया पालन
कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक धरना दिया. प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री लता उसेंडी, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, नगरपालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल, प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. बीजेपी नेताओं ने कहा कि चुनाव से पहले शराबबंदी का वादा करने वाली सरकार ने महिलाओं को भी धोखा दिया. प्रदेश की कांग्रेस सरकार शराब की होम डिलीवरी करवा रही है.
सभी वरिष्ठ नेताओं ने राज्यपाल से की मुलाकात
छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की. बीजेपी नेताओं ने राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर शामिल रहे.
प्रदेश में 5 एक्टिव केस
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के अब तक 59 मामले सामने आ चुके हैैं, जिसमें से 54 लोगों को ठीक किया जा चुका है. वहीं प्रदेश में अब सिर्फ 5 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज रायपुर AIIMS में जारी है. बीजेपी का कहना है कि शराब दुकानों में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, इससे कोरोना का संक्रमण फैलने का डर है. सोमवार को पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिलासपुर पहुंची.