कोंडागांवः कोंडागांव नगर पालिका में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम अपना इलाका सुरक्षित रख पाने में असफल रहे हैं.
कोंडागांव नगर पालिका में कुल 22 सीटें है. जिनमें से 14 सीटों पर बीजेपी ने बाजी मारी है. इस जीत के लिए पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने जनता को धन्यवाद दी है. बीजेपी ने जीत के बाद नगर में एक विजय रैली निकाल जनता का धन्यवाद दी है.
प्रदेश सरकार की नीतियों को भुनाने में असफल
PCC चीफ मोहन मरकाम के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला मौका था, जिसे भुनाने की आवश्यकता थी, लेकिन कोंडागांव नगर पालिक परिषद् में ऐसा नहीं हुआ. साथ ही यहां हार का बड़ा कारण प्रदेश सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को कांग्रेस नहीं भुना पाई और करारी हार का सामना करना पड़ा.
पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने बताया कि नगर पालिका कोंडागांव में बीजेपी ने 22 वार्ड में से 14 सीटों पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब हो गई है. चुनाव के बाद आए नतीजों से कांग्रेस के लोग भी अचंभित हैं.लोगों का कहना है की परिस्तिथियां अब धीरे- धीरे विपरीत होने लगी है.