कोंडागांव: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने 'महती योजना' के तहत केशकाल बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को चयनित किया है. स्कूल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसी के तहत कमिश्नर जीआर चुरेंद्र केशकाल दौरे पर रहे. इस दौरान बस्तर कमिश्नर ने स्कूल का निरीक्षण किया. नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान समेत नगर के लोग मौजूद रहे.
पढ़ें: केशकाल: मिलर्स नहीं कर रहे धान का उठाव, उपार्जन केंद्रों में धान का स्टॉक बढ़ा
बस्तर कमिश्नर ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया. कमिश्नर ने अधिकारियों को विद्यालय परिसर में आवश्यक सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए. कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है. प्रदेशभर में उत्कृष्ट विद्यालयों को हाईटेक बनाने की कवायद जारी है. ब्लॉक स्तर पर एक विद्यालय को चयनित किया गया है.
पढ़ें: जगदलपुर: बस्तर कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने ली समीक्षा बैठक
अंग्रेजी माध्यम में पाठशाला किए जाएंगे संचालित
बस्तर कमिश्नर ने कहा कि आगामी सत्र से अंग्रेजी माध्यम में पाठशाला संचालित किए जाएंगे. विद्यार्थियों के लिए ग्रंथालय, कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब, खेल मैदान निर्माण करवाया जाएगा. इसीलिए केशकाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को भी चयनित किया गया है.
शैक्षणिक गुणवत्ता के बारे में कमिश्नर ने ली जानकारी
कमिश्नर चुरेन्द्र ने सबसे पहले विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से शैक्षणिक गुणवत्ता और व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी ली. कमिश्नर ने विद्यालय परिसर के सभी कक्षों और शौचालयों का भी निरीक्षण किया. शौचालय में फैली गंदगी को लेकर कमिश्नर ने नाराजगी जाहिर की. जल्द से जल्द शौचालय में साफ-सफाई करवाने के आदश दिए.
कई अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद
इस दौरान केशकाल एसडीएम दीनदयाल मंडावी, कोंडागांव जिला स्रोत समन्वयक महेंद्र पांडेय, जनपद सीईओ सीएल नाग, केशकाल खंड शिक्षा अधिकारी सीएल मंडावी, नगर पंचायत सीएमओ नामेश कावड़े, पीडब्ल्यूडी एसडीओ केएल साहू आदि मौजूद रहे.