ETV Bharat / state

'मलेरिया मुक्त अभियान' के तहत कोंडागांव में निकाली गई जागरूकता रैली

मलेरिया मुक्त कोण्डागांव बनाने के लिए 15 जनवरी से 14 फरवरी तक अभियान चलाया जाएगा. जिसके लिए जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को आवश्यक निर्देश दिए है. वहीं मछरदानी के प्रयोग और मलेरिया से बचाव संबंधित प्रचार-प्रसार के लिए बुनागांव में जागरूकता रैली निकाली गई.ं

Awareness rally
मलेरिया के खिलाफ जागरुकता रैली
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 1:32 PM IST

कोंडागांव: बुनागांव में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाली 'मलेरिया मुक्त कोण्डागांव अभियान' के तहत मछरदानी के प्रयोग और मलेरिया से बचाव संबंधित प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रैली निकाली गई.

जागरूकता का संदेश
इस मौके पर ग्रामीणों को आकर्षित करने के लिए ढोल-नगाड़े और बैंड बाजा के साथ रैली निकाली गई. साथ ही ट्रैक्टर के माध्यम से मछरदानी के फायदे का डेमो दिखाते हुए लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया.

Awareness rally
मलेरिया के खिलाफ अभियान

रैली के बाद स्कूलों में छात्र-छात्राओं को मलेरिया से बचने के उपाय, मच्छरदानी का उपयोग करना, पेयजल स्रोतों और हैंडपंपों के पास और घरों के आस-पास जलभराव को रोकने, घरों के पास गंदे पानी की निकासी करने, शुद्ध पेयजल का उपयोग करने, गर्म और ताजा भोजन का सेवन करने सहित बीमार होने पर पास के स्वास्थ्य केन्द्र में अनिवार्य रूप से उपचार कराए जाने और मलेरिया बुखार की स्थिति में पूर्ण उपचार कराने की जानकारी दी गई. लोगों को मच्छरदानी का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई.

15 जनवरी-14 फरवरी तक चलेगा अभियान
बता दें कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार पहले चरण में जिले के 52 हजार से अधिक घरों में 56 सर्वेक्षण की टीम दस्तक देगी. जिसमें चार विकासखंडो के 14 उप स्वास्थ्य केन्द्रों के 51 ग्रामों को शामिल किया गया है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों सहित आश्रम-छात्रावासों और पैरा-मिलेट्री कैम्पों में भी मलेरिया की जांच की जाएगी. वहीं जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर तुरंत इलाज किया जाएगा.

पढ़े: 10 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी 'दो बूंद जिंदगी की'

'मलेरिया मुक्त कोण्डागांव अभियान'
कोण्डागांव जिले को मलेरिया मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागों के मैदानी अमले के साथ समन्वय कर 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मलेरिया मुक्त कोण्डागांव अभियान चलाया जायेगा.इस महत्वाकांक्षी अभियान को जन-अभियान बनाने और ग्रामीण इलाकों में जागरूकता लाने के लिए जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

कोंडागांव: बुनागांव में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाली 'मलेरिया मुक्त कोण्डागांव अभियान' के तहत मछरदानी के प्रयोग और मलेरिया से बचाव संबंधित प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रैली निकाली गई.

जागरूकता का संदेश
इस मौके पर ग्रामीणों को आकर्षित करने के लिए ढोल-नगाड़े और बैंड बाजा के साथ रैली निकाली गई. साथ ही ट्रैक्टर के माध्यम से मछरदानी के फायदे का डेमो दिखाते हुए लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया.

Awareness rally
मलेरिया के खिलाफ अभियान

रैली के बाद स्कूलों में छात्र-छात्राओं को मलेरिया से बचने के उपाय, मच्छरदानी का उपयोग करना, पेयजल स्रोतों और हैंडपंपों के पास और घरों के आस-पास जलभराव को रोकने, घरों के पास गंदे पानी की निकासी करने, शुद्ध पेयजल का उपयोग करने, गर्म और ताजा भोजन का सेवन करने सहित बीमार होने पर पास के स्वास्थ्य केन्द्र में अनिवार्य रूप से उपचार कराए जाने और मलेरिया बुखार की स्थिति में पूर्ण उपचार कराने की जानकारी दी गई. लोगों को मच्छरदानी का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई.

15 जनवरी-14 फरवरी तक चलेगा अभियान
बता दें कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार पहले चरण में जिले के 52 हजार से अधिक घरों में 56 सर्वेक्षण की टीम दस्तक देगी. जिसमें चार विकासखंडो के 14 उप स्वास्थ्य केन्द्रों के 51 ग्रामों को शामिल किया गया है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों सहित आश्रम-छात्रावासों और पैरा-मिलेट्री कैम्पों में भी मलेरिया की जांच की जाएगी. वहीं जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर तुरंत इलाज किया जाएगा.

पढ़े: 10 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी 'दो बूंद जिंदगी की'

'मलेरिया मुक्त कोण्डागांव अभियान'
कोण्डागांव जिले को मलेरिया मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागों के मैदानी अमले के साथ समन्वय कर 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मलेरिया मुक्त कोण्डागांव अभियान चलाया जायेगा.इस महत्वाकांक्षी अभियान को जन-अभियान बनाने और ग्रामीण इलाकों में जागरूकता लाने के लिए जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

Intro:मलेरिया से बचने के उपाय के बारे में दी गई जानकारीBody:जिला कोंडागांव के बुनागांव में 15 जनवरी से 14 फ़रवरी तक चलने वाली मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत मछरदानी के प्रयोग तथा मलेरिया से बचाव सम्बन्धी प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता रैली निकाली गई।

इस मौके पर रैली को आकर्षक और ग्रामीणों को आकर्षित करने के लिए ढोल नगाड़ों एवं बैंड बाजा के साथ रैली के माध्यम से टेक्टर में मछरदानी के फायदे का डेमो दिखाते हुए लोगों को जागरूकता सन्देश दिया गया।
रैली के पश्चात स्कूलों में छात्र छात्राओं को मलेरिया से बचने के उपाय, मच्छरदानी का उपयोग करने, पेयजल स्रोतों यथा हैंडपंपों पम्पों के समीप तथा घरों के आस-पास जलभराव को रोकने, घरों के समीप गन्दे पानी की निकासी करने, शुद्ध पेयजल का उपयोग करने, गर्म एवं ताजा भोजन का सेवन करने सहित बीमार होने पर समीपस्थ स्वास्थ्य केन्द्र में अनिवार्य रूप से उपचार कराये जाने तथा मलेरिया बुखार की स्थिति में सम्पूर्ण उपचार कराने की समझाईश देते हुए मच्छरदानी का प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाई गई।
Conclusion:15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगा ‘मलेरिया मुक्त कोण्डागांव‘ अभियान।

विदित हो कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार प्रथम चरण में जिले के 52 हजार से अधिक घरों में 56 सर्वेक्षण दलदस्तक देगी। जिसमें चार विकासखण्डो के 14 उप स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा 51 ग्रामों को शामिल किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों सहित आश्रम-छात्रावासों और पैरा-मिलेट्री कैम्पों में भी मलेरिया की जांच कर पॉजिटिव्ह पाये जाने पर त्वरित ईलाज किया जाएगा साथ ही कोण्डागांव जिले को मलेरिया मुक्त करने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागों के मैदानी अमले के साथ समन्वय कर 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मलेरिया मुक्त कोण्डागांव अभियान चलाया जायेगा।

इस महत्वाकांक्षी अभियान को जन-अभियान बनाने के लिये लोगों में व्यापक जागरूकता लाये जाने हेतु ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य मैदानी अमले के सहयोग से जनजागरूकता निर्मित करने जिला कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को आवश्यक निर्देशित किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.