कोंडागांव: बुनागांव में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाली 'मलेरिया मुक्त कोण्डागांव अभियान' के तहत मछरदानी के प्रयोग और मलेरिया से बचाव संबंधित प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रैली निकाली गई.
जागरूकता का संदेश
इस मौके पर ग्रामीणों को आकर्षित करने के लिए ढोल-नगाड़े और बैंड बाजा के साथ रैली निकाली गई. साथ ही ट्रैक्टर के माध्यम से मछरदानी के फायदे का डेमो दिखाते हुए लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया.
रैली के बाद स्कूलों में छात्र-छात्राओं को मलेरिया से बचने के उपाय, मच्छरदानी का उपयोग करना, पेयजल स्रोतों और हैंडपंपों के पास और घरों के आस-पास जलभराव को रोकने, घरों के पास गंदे पानी की निकासी करने, शुद्ध पेयजल का उपयोग करने, गर्म और ताजा भोजन का सेवन करने सहित बीमार होने पर पास के स्वास्थ्य केन्द्र में अनिवार्य रूप से उपचार कराए जाने और मलेरिया बुखार की स्थिति में पूर्ण उपचार कराने की जानकारी दी गई. लोगों को मच्छरदानी का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई.
15 जनवरी-14 फरवरी तक चलेगा अभियान
बता दें कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार पहले चरण में जिले के 52 हजार से अधिक घरों में 56 सर्वेक्षण की टीम दस्तक देगी. जिसमें चार विकासखंडो के 14 उप स्वास्थ्य केन्द्रों के 51 ग्रामों को शामिल किया गया है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों सहित आश्रम-छात्रावासों और पैरा-मिलेट्री कैम्पों में भी मलेरिया की जांच की जाएगी. वहीं जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर तुरंत इलाज किया जाएगा.
पढ़े: 10 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी 'दो बूंद जिंदगी की'
'मलेरिया मुक्त कोण्डागांव अभियान'
कोण्डागांव जिले को मलेरिया मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागों के मैदानी अमले के साथ समन्वय कर 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मलेरिया मुक्त कोण्डागांव अभियान चलाया जायेगा.इस महत्वाकांक्षी अभियान को जन-अभियान बनाने और ग्रामीण इलाकों में जागरूकता लाने के लिए जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को आवश्यक निर्देश दिए हैं.