ETV Bharat / state

Kondagaon crime news: केशकाल में 4 साल की बच्ची का अपहरण करने के बाद रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ में बच्चों के साथ अपराध

कोडांगांव पुलिस (Kodangaon Police) ने खालेमुरवेंड डोडरापाल से चार साल की बच्ची के अपहरण का मामला तीन घंटे के अंदर सुलझा लिया है. बच्ची का अपहरण 25 साल के युवक ने उससे अनाचार (Kondagaon crime news) करने के लिए किया था. सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस ने मामले को देखते हुए तुरंत टीम गठित कर जांच शुरू की. आरोपी को बच्ची के साथ अनाचार का प्रयास करते हुए पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

Attempt to rape a four year old girl in Kondagaon
कोंडागांव क्राइम न्यूज
author img

By

Published : May 30, 2021, 6:14 PM IST

कोंडागांव: केशकाल धनोरा गांव में पुलिस ने किडनैपिंग और रेप की कोशिश के आरोप में 25 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 4 साल की बच्ची का पहले अपहरण किया. फिर उसके साथ रेप की कोशिश कर रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी धनोरा के जंगलों से हुई है. गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे रविवार को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

4 साल की बच्ची का अपहरण कर रेप की कोशिश करते आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की तत्परता ने एक मासूम की बचाई जिंदगी
जानकारी के अनुसार धनोरा थाना क्षेत्रान्तर्गत शनिवार सुबह 4 साल की बच्ची अपने घर सामने खेल रही थी. इसी बीच खालेमुरवेंड डोडरापाल का रहने वाल विकास कुमार वट्टी (25) बच्ची का अपहरण कर जंगल की ओर चला गया. जैसे ही परिवार वालों को पता चला तो उन्होंने तत्काल धनोरा पुलिस को दी. पुलिस ने धारा 363, 376, 511 और 6 पॉक्सो एक्ट (POCSO एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (Kondagaon SP Siddharth Tiwari) के निर्देश पर थाना प्रभारी सोनसाय शोरी ने टीम गठित की. टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को गांव के समीप जंगल में बच्ची के साथ अनाचार करने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. जिससे एक मासूम की जिंदगी बच गई.

Mob lynching: गौरेला से 2 लोग हुए गिरफ्तार, 10 से ज्यादा फरार

एक साल पहले 10 साल की बच्ची का किया था अपहरण
एसडीओपी अमित पटेल (SDOP Amit Patel) ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पता चला कि इसने एक साल पहले भी धनोरा थाना क्षेत्र से 10 साल की बच्ची का अपहरण किया था. हालांकि जैसे ही गांव में हल्ला हुआ ग्रामीण बच्ची को ढूंढ़ने निकले. उन्हें देख कर आरोपी बच्ची को जंगल में छोड़ कर वह फरार हो गया था. जिसके चलते पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई थी. मामले में धारा 363, 354 और 8 पॉक्सो एक्ट (POCSO एक्ट) के तहत अपराध दर्ज है.

कोंडागांव: केशकाल धनोरा गांव में पुलिस ने किडनैपिंग और रेप की कोशिश के आरोप में 25 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 4 साल की बच्ची का पहले अपहरण किया. फिर उसके साथ रेप की कोशिश कर रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी धनोरा के जंगलों से हुई है. गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे रविवार को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

4 साल की बच्ची का अपहरण कर रेप की कोशिश करते आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की तत्परता ने एक मासूम की बचाई जिंदगी
जानकारी के अनुसार धनोरा थाना क्षेत्रान्तर्गत शनिवार सुबह 4 साल की बच्ची अपने घर सामने खेल रही थी. इसी बीच खालेमुरवेंड डोडरापाल का रहने वाल विकास कुमार वट्टी (25) बच्ची का अपहरण कर जंगल की ओर चला गया. जैसे ही परिवार वालों को पता चला तो उन्होंने तत्काल धनोरा पुलिस को दी. पुलिस ने धारा 363, 376, 511 और 6 पॉक्सो एक्ट (POCSO एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (Kondagaon SP Siddharth Tiwari) के निर्देश पर थाना प्रभारी सोनसाय शोरी ने टीम गठित की. टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को गांव के समीप जंगल में बच्ची के साथ अनाचार करने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. जिससे एक मासूम की जिंदगी बच गई.

Mob lynching: गौरेला से 2 लोग हुए गिरफ्तार, 10 से ज्यादा फरार

एक साल पहले 10 साल की बच्ची का किया था अपहरण
एसडीओपी अमित पटेल (SDOP Amit Patel) ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पता चला कि इसने एक साल पहले भी धनोरा थाना क्षेत्र से 10 साल की बच्ची का अपहरण किया था. हालांकि जैसे ही गांव में हल्ला हुआ ग्रामीण बच्ची को ढूंढ़ने निकले. उन्हें देख कर आरोपी बच्ची को जंगल में छोड़ कर वह फरार हो गया था. जिसके चलते पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई थी. मामले में धारा 363, 354 और 8 पॉक्सो एक्ट (POCSO एक्ट) के तहत अपराध दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.