ETV Bharat / state

'नक्सलगढ़' की बेटियों ने जब थामी हॉकी स्टिक, दिग्गज रह गए दंग, मिला परमानेंट आईडी कार्ड - छत्तीसगढ़ की हॉकी नर्सरी

कोंडागांव के धुर नक्सल क्षेत्र मर्दापाल की 9 महिला हॉकी खिलाड़ियों को हॉकी इंडिया द्वारा स्थायी आइडेंटिटी कार्ड उपलब्ध कराया है, जिससे इनके देश के लिए खेलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

Hockey district of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ का हॉकी जिला कोंडागांव
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 11:51 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 11:23 AM IST

कोंडागांव: न हरा पाएंगे इन्हें आंधी तूफान, ये जीतने निकली हैं सारा जहान. मर्दापाल, जिसका नाम अभी तक आपने सिर्फ नक्सली घटनाओं की वजह से सुना होगा, उसकी पहचान अब वहां की बेटियां बनेंगी. यहां के मर्दापाल के कन्या आश्रम में पढ़ने वाली 9 लड़कियां जो 4 साल पहले तक हॉकी के बारे में सिर्फ ये जानती थीं कि ये राष्ट्रीय खेल है, उनका सेलेक्शन नेशनल सब जूनियर और जूनियर हॉकी चयन शिविर के लिए हुआ है.

2016 के पहले इन बेटियों ने न कभी हॉकी स्टिक देखी थी और न ही जूते पहनना जानती थी. आईटीबीपी ने इन्हें ट्रेनिंग देने का बीड़ा उठाया. बाद में खो-खो और कबड्डी खेलने वाली ये लड़कियां हॉकी में मैदान जीतने लगीं. अब हॉकी इंडिया की तरफ से इन्हें परमानेंट आईडेंटिटी कार्ड मिला है, जिससे आने वाले दिनों में इन्हें देश में होने वाली हॉकी प्रतियोगिताओं में नेशनल लेवल तक खेलने का मौका मिल सकता है.

चक दे छत्तीसगढ़

जवान सूर्या स्मिथ दे रहे ट्रेनिंग

नक्सलवाद का दंश झेल रहे बस्तर के मर्दापाल से इन हुनरों को बाहर निकालने का श्रेय कोंडागांव जिले में पदस्थ पूर्व कमांडेंट सुरेंद्र खत्री को जाता है. उन्होंने इन होनहार लड़कियों को ट्रेंड करने का जिम्मा आईटीबीपी के हॉकी में ट्रेंड जवान सूर्या स्मिथ को दी. सूर्या कहते हैं कि लड़कियां मेहनत और लगन से इस मुकाम तक तो पहुंच गई हैं, लेकिन संसाधन कम हैं. वे वर्तमान में 55 बच्चों को हॉकी सिखा रहे हैं. उनका कहना है कि कन्या आश्रम के पास एक मैदान हॉकी का मिलना चाहिए.

पढ़ें-SPECIAL: खिलाड़ियों को ओवर ऐज की सता रही चिंता, सरकार से की गुजारिश

दूसरे राज्यों में भी खेल चुकी हैं लड़कियां

कुमारी सुलोचना और सेवती पोड़ियम समेत उनकी बाकी साथी छत्तीसगढ़ के बाहर कई राज्यों में खेल कर आ चुकी हैं. सुलोचना कहती हैं कि वे आईटीबीपी की वजह से इस मुकाम पर पहुंची हैं. उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजीजू से हॉकी मैदान की मांग की है. ये लड़कियां खेल और पढ़ाई साथ-साथ करके अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती हैं.

खेल मंत्री से आस

छत्तीसगढ़ के राजनांगांव को हॉकी की नर्सरी कहा जाता है. वहां संसाधनों की कमी भी नहीं है. यहां टर्फ स्टेडियम भी है. लेकिन अब कोंडागांव से उभरती ये प्रतिभाएं आतंक के अंधेरे में उम्मीद की रोशनी की तरह हैं. एक मैदान और संसाधन मिल जाए तो यहां की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. इनके लिए बस इतना कहेंगे. नाउम्मीदी के बादल में किसी को चमकते देखा. हमें मेहनत की मिट्टी में फूल खिलते देखा.

कोंडागांव: न हरा पाएंगे इन्हें आंधी तूफान, ये जीतने निकली हैं सारा जहान. मर्दापाल, जिसका नाम अभी तक आपने सिर्फ नक्सली घटनाओं की वजह से सुना होगा, उसकी पहचान अब वहां की बेटियां बनेंगी. यहां के मर्दापाल के कन्या आश्रम में पढ़ने वाली 9 लड़कियां जो 4 साल पहले तक हॉकी के बारे में सिर्फ ये जानती थीं कि ये राष्ट्रीय खेल है, उनका सेलेक्शन नेशनल सब जूनियर और जूनियर हॉकी चयन शिविर के लिए हुआ है.

2016 के पहले इन बेटियों ने न कभी हॉकी स्टिक देखी थी और न ही जूते पहनना जानती थी. आईटीबीपी ने इन्हें ट्रेनिंग देने का बीड़ा उठाया. बाद में खो-खो और कबड्डी खेलने वाली ये लड़कियां हॉकी में मैदान जीतने लगीं. अब हॉकी इंडिया की तरफ से इन्हें परमानेंट आईडेंटिटी कार्ड मिला है, जिससे आने वाले दिनों में इन्हें देश में होने वाली हॉकी प्रतियोगिताओं में नेशनल लेवल तक खेलने का मौका मिल सकता है.

चक दे छत्तीसगढ़

जवान सूर्या स्मिथ दे रहे ट्रेनिंग

नक्सलवाद का दंश झेल रहे बस्तर के मर्दापाल से इन हुनरों को बाहर निकालने का श्रेय कोंडागांव जिले में पदस्थ पूर्व कमांडेंट सुरेंद्र खत्री को जाता है. उन्होंने इन होनहार लड़कियों को ट्रेंड करने का जिम्मा आईटीबीपी के हॉकी में ट्रेंड जवान सूर्या स्मिथ को दी. सूर्या कहते हैं कि लड़कियां मेहनत और लगन से इस मुकाम तक तो पहुंच गई हैं, लेकिन संसाधन कम हैं. वे वर्तमान में 55 बच्चों को हॉकी सिखा रहे हैं. उनका कहना है कि कन्या आश्रम के पास एक मैदान हॉकी का मिलना चाहिए.

पढ़ें-SPECIAL: खिलाड़ियों को ओवर ऐज की सता रही चिंता, सरकार से की गुजारिश

दूसरे राज्यों में भी खेल चुकी हैं लड़कियां

कुमारी सुलोचना और सेवती पोड़ियम समेत उनकी बाकी साथी छत्तीसगढ़ के बाहर कई राज्यों में खेल कर आ चुकी हैं. सुलोचना कहती हैं कि वे आईटीबीपी की वजह से इस मुकाम पर पहुंची हैं. उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजीजू से हॉकी मैदान की मांग की है. ये लड़कियां खेल और पढ़ाई साथ-साथ करके अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती हैं.

खेल मंत्री से आस

छत्तीसगढ़ के राजनांगांव को हॉकी की नर्सरी कहा जाता है. वहां संसाधनों की कमी भी नहीं है. यहां टर्फ स्टेडियम भी है. लेकिन अब कोंडागांव से उभरती ये प्रतिभाएं आतंक के अंधेरे में उम्मीद की रोशनी की तरह हैं. एक मैदान और संसाधन मिल जाए तो यहां की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. इनके लिए बस इतना कहेंगे. नाउम्मीदी के बादल में किसी को चमकते देखा. हमें मेहनत की मिट्टी में फूल खिलते देखा.

Last Updated : Oct 8, 2020, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.