ETV Bharat / state

कोंडागांव में 326 स्वास्थ्य कर्मियों का इस्तीफा, जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई - 326 health workers Resigned

नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेशभर के संविदा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर हैं. इस कड़ी में जिले के कई कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर इस्तीफा दे दिया है.

326 NHM personnel resign in Kondagaon
स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 10:03 PM IST

कोंडागांव: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारी एक सूत्रीय मांग को लेकर पिछले 19 सितंबर से हड़ताल पर हैं. जिससे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. इसके पहले NHM कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर काम करते हुए अपना विरोध जताया था. लेकिन शासन की ओर से किसी तरह की सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर बुधवार को जिले के 326 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया.

स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

नियमितीकरण की मांग को लेकर NHM कर्मचारी पिछले 4 दिनों से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. लेकिन सरकार की ओर से सकारात्मक पहल न होने पर जिले के सभी 5 ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सीएचएमओ (CMHO) डॉ. टीआर कुंवर को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है.

रायगढ़: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन, गौठान में बेचा गोबर

बर्खास्तगी को लेकर दिया जा रहा इस्तीफा

कर्मचारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत 6 पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. इसके विरोध में प्रदेश भर के करीब 13 हजार संविदा कर्मचारियों ने इस्तीफा देने का फैसला किया. साथ ही जगदलपुर जिले में कलेक्टर की ओर से 5 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर भी विरोध जताया है. कर्मचारियों ने यह भी बताया कि वे पिछले 10 से 12 साल से लगातार विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन आज तक उनकी नियमितीकरण की एक सूत्रीय मांग को सरकार ने पूरा नहीं किया.

जिले के 326 कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा

बता दें कि जिले में 360 एनएचएम कर्मचारी नियुक्त हैं. जिसमें से 326 कर्मचारियों ने अपना इस्तीफा सौंपा है. जिसमें कोंडागांव विकासखंड में 111, केशकाल विकासखंड में 64, फरसगांव विकासखंड में 54, माकड़ी विकासखंड में 54 और विश्रामपुरी विकासखंड में 43 कर्मचारियों ने अपना इस्तीफा सौंपा है.

कोंडागांव: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारी एक सूत्रीय मांग को लेकर पिछले 19 सितंबर से हड़ताल पर हैं. जिससे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. इसके पहले NHM कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर काम करते हुए अपना विरोध जताया था. लेकिन शासन की ओर से किसी तरह की सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर बुधवार को जिले के 326 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया.

स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

नियमितीकरण की मांग को लेकर NHM कर्मचारी पिछले 4 दिनों से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. लेकिन सरकार की ओर से सकारात्मक पहल न होने पर जिले के सभी 5 ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सीएचएमओ (CMHO) डॉ. टीआर कुंवर को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है.

रायगढ़: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन, गौठान में बेचा गोबर

बर्खास्तगी को लेकर दिया जा रहा इस्तीफा

कर्मचारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत 6 पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. इसके विरोध में प्रदेश भर के करीब 13 हजार संविदा कर्मचारियों ने इस्तीफा देने का फैसला किया. साथ ही जगदलपुर जिले में कलेक्टर की ओर से 5 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर भी विरोध जताया है. कर्मचारियों ने यह भी बताया कि वे पिछले 10 से 12 साल से लगातार विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन आज तक उनकी नियमितीकरण की एक सूत्रीय मांग को सरकार ने पूरा नहीं किया.

जिले के 326 कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा

बता दें कि जिले में 360 एनएचएम कर्मचारी नियुक्त हैं. जिसमें से 326 कर्मचारियों ने अपना इस्तीफा सौंपा है. जिसमें कोंडागांव विकासखंड में 111, केशकाल विकासखंड में 64, फरसगांव विकासखंड में 54, माकड़ी विकासखंड में 54 और विश्रामपुरी विकासखंड में 43 कर्मचारियों ने अपना इस्तीफा सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.