धमतरी : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत धमतरी जिले में जनपद पंचायत स्तर पर संविदा रिक्त पद की पूर्ति के लिए भर्ती निकली है. जिला पंचायत धमतरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्र अभ्यार्थी उपलब्ध नहीं होने की वजह से विकासखंड समन्वयक के पद पर फिर एक बार भर्ती निकाला है.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा : विकासखंड समन्वयक के पद पर भर्ती के लिए आवेदक का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीई या बी.टेक. अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ स्नातकोत्तर की उपाधि होना अनिवार्य है. आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. सामान्य प्रशासन विभाग के जारी छूट संबंधी आदेश/निर्देश संविदा नियुक्ति के लिए लागू होंगे. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.
आवेदक के कार्य अनुभव को प्राथमिकता : इसके साथ ही कम से कम 2 वर्ष का शासकीय कार्यालय अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में क्रियान्वयन का कार्य अनुभव होना चाहिए. शैक्षणिक संस्थाओं में अनुभव को और निर्माण कार्य से संबंधित कार्य अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी. विकासखंड समन्वयक के संविदा पद पर भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थी को 39875 /-(लेवल 10) प्रतिमाह वेतन देय होगा.
समय सीमा में आवेदन पत्र करें जमा : निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट से संबंधित जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी के नाम भेजनी होगी. दिनांक 5 फरवरी 2025 के शाम 05:30 बजे तक आवोदन स्वीकार किए जाएंगे. व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन, ई-मेल या अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा.