कोंडागांव: जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए खनिज विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इस कड़ी में टीम ने बनियागांव में तड़के सुबह गिट्टी से लदे तीन हाईवा वाहन और एक जेसीबी को जब्त किया है.
उत्खनन और परिवहन में शामिल वाहनों जब्त
जिले में लगातार अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले सामने आ रहे हैं, जिन पर लगाम कसने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर समय-समय में छापामारी और चलानी कार्रवाई की जा रही है. टीम ने जगह-जगह दबिश देकर अवैध उत्खनन और परिवहन में शामिल वाहनों को जब्त किया है.
गिट्टी से लदे तीन हाईवा जब्त
इस कड़ी में बिना किसी परमिट के बेधड़क रेत, ईंट, गिट्टी का परिवहन कर रहे 5 ट्रैक्टर समेत एक जेसीबी को जब्त किया गया है. वहीं गिट्टी से लदे तीन हाईवा वाहन को भी विभाग ने पकड़ा है.