ETV Bharat / state

कोंडागांव: ओडिशा से पंजाब ले कर जा रहे थे 24 किलो गांजा, 3 आरोपी गिरफ्तार - क्राइम न्यूज

केशकाल पुलिस गांजे की तस्करी कर रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ढोलक के अंदर गांजे को रखकर तस्करी कर रहे थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. तीनों आरोपी पंजाब के निवासी हैं, जिनको न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

3-accused-arrested-with-24-kg-of-hemp-in-kondagaon
24 किलो गांजा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 3:45 AM IST

कोंडागांव: केशकाल पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे 3 आरोपियों को धर दबोचा है. मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेहास्पद वाहन की जांच की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने 24 किलो गांजा जब्त किया. जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार बताई जा रही है. फिलहाल तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

24 किलो गांजा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के आदेशानुसार केशकाल थाना परिसर के सामने 14 अगस्त से ही वाहनों की जांच की जा रही थी, जिसके बाद 15 अगस्त को मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने थाना के सामने चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की. गाडियों को रोककर पूछताछ किया गया, जिसके बाद वाहन की जांच करने पर कार से लगभग 24 किलो गांजा बरामद किया गया.

3-accused-arrested-with-24-kg-of-hemp-in-kondagaon
गांजा तस्करी के आरोप में 3 आरोपी गिरफ्तार

तस्करी की तकनीक देख पुलिस भी रह गई हैरान
बता दें कि गांजे की तस्करी में आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से गांजे को छुपाया था. जब पुलिस ने संदेह पर वाहन को रोक कर उसकी चेकिंग की, तो प्रथम दृष्टिया गाड़ी में एक ढोलक के अलावा और कुछ नहीं दिखा, जिसके बाद ढोलक भारी होने के कारण जब उसे खोला गया, तो उसमें से गांजा निकला. पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि कार के पीछे लगे स्पेशल बंफर के अंदर में तीन पैकेट गांजा छिपाया है. गांजा तस्करी के इस सुनियोजित तकनीक को देख कर पुलिस भी हैरान रह गई.

ओडिशा से पंजाब ले जा रहे थे गांजा
थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि तस्करी में शामिल तीनों आरोपियों में अजय चौधरी जो पंजाब के लुधियाना निवासी है. पांडव कुमार होशियारपुर निवासी, वहीं अर्जुन सिंह भी पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. बात दें कि कारवाई में निरीक्षक भीमसेन यादव, ओंकार बंजारे, आरक्षक लिलेश ध्रुव, ईश्वर नेताम, महेंद्र नेताम, टीजूराम मण्डावी और आजूराम का विशेष योगदान रहा.

कोंडागांव: केशकाल पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे 3 आरोपियों को धर दबोचा है. मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेहास्पद वाहन की जांच की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने 24 किलो गांजा जब्त किया. जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार बताई जा रही है. फिलहाल तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

24 किलो गांजा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के आदेशानुसार केशकाल थाना परिसर के सामने 14 अगस्त से ही वाहनों की जांच की जा रही थी, जिसके बाद 15 अगस्त को मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने थाना के सामने चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की. गाडियों को रोककर पूछताछ किया गया, जिसके बाद वाहन की जांच करने पर कार से लगभग 24 किलो गांजा बरामद किया गया.

3-accused-arrested-with-24-kg-of-hemp-in-kondagaon
गांजा तस्करी के आरोप में 3 आरोपी गिरफ्तार

तस्करी की तकनीक देख पुलिस भी रह गई हैरान
बता दें कि गांजे की तस्करी में आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से गांजे को छुपाया था. जब पुलिस ने संदेह पर वाहन को रोक कर उसकी चेकिंग की, तो प्रथम दृष्टिया गाड़ी में एक ढोलक के अलावा और कुछ नहीं दिखा, जिसके बाद ढोलक भारी होने के कारण जब उसे खोला गया, तो उसमें से गांजा निकला. पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि कार के पीछे लगे स्पेशल बंफर के अंदर में तीन पैकेट गांजा छिपाया है. गांजा तस्करी के इस सुनियोजित तकनीक को देख कर पुलिस भी हैरान रह गई.

ओडिशा से पंजाब ले जा रहे थे गांजा
थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि तस्करी में शामिल तीनों आरोपियों में अजय चौधरी जो पंजाब के लुधियाना निवासी है. पांडव कुमार होशियारपुर निवासी, वहीं अर्जुन सिंह भी पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. बात दें कि कारवाई में निरीक्षक भीमसेन यादव, ओंकार बंजारे, आरक्षक लिलेश ध्रुव, ईश्वर नेताम, महेंद्र नेताम, टीजूराम मण्डावी और आजूराम का विशेष योगदान रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.