कोंडागांव: केशकाल में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. इसी बीच एसडीएम दीनदयाल मंडावी टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. निरिक्षण के दौरान टीकाकरण केंद्र में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि टीकाकरण को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है. युवा वर्ग बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहा है. एसडीएम ने बताया कि पात्र लोगों के टीकाकरण के लिए जो लक्ष्य रखा गया था, शनिवार को दोपहर 3 बजे तक शत-प्रतिशत टीकाकरण कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 12239 नए कोरोना मरीज,223 की मौत
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय (हाई कोर्ट) ने राज्य सरकार को निर्देशित किया था कि सरकार अंत्योदय, बीपील और एपीएल के हितग्राहियों के टीकाकरण के लिए अनुपात निर्धारित करे. जिसके बाद आदेश के मुताबिक कोंडागांव जिले के सभी विकासखंड में शनिवार सुबह 11 बजे से ही टीकाकरण शुरू कर दिया गया था. टीकाकरण शुरू होने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में युवा और अन्य नगरवासियों ने टीकाकरण केंद्र पहुंच कर टीका लगवाया. बीडीएम करण लावत्रे ने बताया कि शासकीय कन्या शाल में शनिवार शाम तक 18 वर्ष से अधिक आयु वाले कुल 240 लोगों ने वैक्सीन की पहला डोज ली है.
टीकाकरण के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं युवा
केशकाल एसडीएम दीनदयाल मण्डवी ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार शनिवार को केशकाल में एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारकों का टीकाकरण शुरू किया गया था. उनके पास जितनी वैक्सीन थी, उसे तीन भागों में बांटकर सभी वर्गों को टीका लगाया गया. दोपहर 3 बजे तक सर्वाधिक एपीएल वर्ग के 180 लोगों का टीकाकरण किया गया. हालांकि कई लोगों को टीका खत्म होने के कारण निराश होकर घर भी लौटना पड़ा.
टीका लगवाकर बेहतर महसूस कर रहे हैं लोग
नगर पंचायत के पार्षद हेमंत बांधे ने बताया कि उन्होंने भी वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. टीका लगवाकर उन्हें काफी बेहतर महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि वे सभी नगरवासियों से अपील करते हैं कि लोग अफवाहों पर ध्यान न देते हुए जल्द से जल्द अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों में जाकर टीका लगवाएं.