कोंडागांव: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. जिले में अब तक कुल 1358 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. वर्तमान में सक्रिय मरिजों की संख्या 496 दर्ज की गई है. जिनमें अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं. फरसगांव थाने के सभी स्टॉफ मेंबर्स की कोरोना जांच की गई थी. जिसमें 2 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोंडागांव पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लेते हुए फरसगांव थाने को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. थाने का संचालन थाना परिसर के बाहर रोड के किनारे अस्थाई रूप से किया जा रहा है.
कोरोना संक्रमण काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और अन्य कई विभाग अपने-अपने कामों के सुचारू रूप से संचालन में जुटे हुए हैं. इस दौरान कई लोग संक्रमित भी हुए, लेकिन कामों के संचालन के लिए सभी ने कमर कस रखी है. दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी अपने काम और कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है.
पढ़ें-कोरबा में आज से लॉकडाउन खत्म, करना होगा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन
इसी कड़ी में कोरोना संक्रमण काल में कानून व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए एहतियात के तौर पर थाने के बाहर टेंट लगाकर अस्थाई थाना बनाया गया है. जहां लोगो की शिकायतें दर्ज करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस थाने से संबंधित अन्य कार्य संपादित किए जा रहे हैं.