कोंडागांव: केशलकाल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 123 किलो गांजा जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उस ट्रक को भी जब्त कर लिया है, जिसमें छिपाकर बदमाश गांजे की तस्करी कर रहे थे. जब्त किए गए गांजे की कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल केशकाल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोडियम बाई कार्बोनेट से भरे ट्रक में अवैध रूप से गांजे का परिवहन किया जा रहा है. जिसके बाद चैकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान जगदलपुर से आ रहे ट्रक को रोककर ड्राइवर से पूछताछ की गई. जिसमें उसने अपना नाम विजेंद्र वर्मा बताया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें सोडियम बाई कार्बोनेट से भरी 600 बोरियों के बीच 11 प्लास्टिक की बोरियों में गांजा पाया गया . इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा के जब्त करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि, वो गांजा को ओडिशा से खरीद कर धोलपुर बेचने के लिए ले जा रहा था.
पढ़े:प्रवासी मजदूरों को नहीं मिल रहा सामान, शौचालय के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं मजदूर
बता दें कि एक ओर देश कोरोना से जंग लड़ रहा है, वहीं प्रदेश की पुलिस लोगों को कोरोना से बाचने के लिए जान की परवाह किए बगैर दिन रात लगी हुई है. इसी का फायदा उठाते हुए कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि पुलिस पुरी तरह से चौकन्ना रहते हुए आपराधिक घटनाओं पर भी लगाम कस रही है.