ETV Bharat / state

MLA अनूप नाग पर युवाओं का आरोप, कांग्रेस में प्रवेश की झूठी खबर छपवाई, कहा- किसी पार्टी के नहीं हैं हम - kanker congress

अंतागढ़ विधानसभा विधायक अनूप नाग पर स्थानीय युवाओं ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें बिना बताए कांग्रेस प्रवेश कराया गया है. बिना जानकारी के उनकी तस्वीरें अखबारों में प्रकाशित कराई गई हैं. ETV भारत ने पूरे मामले की पड़ताल के लिए युवाओं से बात की. इसके अलावा अंतागढ़ बीजेपी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मरकाम और विधायक अनूप नाग से उनका पक्ष जाना है. इसमें सभी के अपने-अपने दावे हैं. विधायक अनूप नाग ने इसे बीजेपी की साजिश बताया. बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने इसे कांग्रेस की नई नीति बताया. वहीं युवाओं का कहना है कि वो न तो कभी भाजपा में शामिल हुए थे, न ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

MLA birthday
विधायक का जन्मदिन
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 10:11 AM IST

Updated : Jul 10, 2021, 1:55 PM IST

कांकेर: अंतागढ़ विधानसभा एक बार फिर सुर्खियों में है. एक वक्त मंतूराम पवार, टेप कांड और अंतागढ़ उपचुनाव ने पूरे प्रदेश में सुर्खियां बनाई थी. आज भी जब ये मामले राजनीति के गलियारों में उठते हैं तो प्रदेश में सियासत गर्म हो जाती है. लेकिन इस बार मामला कांग्रेस विधायक अनूप नाग के एक कार्यक्रम से जुड़ा है. विधायक पर ग्रामीण युवाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

अंतागढ़ विधानसभा विधायक अनुप नाग पर स्थानीय युवकों का आरोप

अंतागढ़ के बोंदानार और हवेचूर गांव के युवाओं ने आरोप लगाया है कि स्थानीय विधायक अनूप नाग का 1 जुलाई को जन्म दिन था. गांव से 15 से 16 लोग बिजली और ओवर ब्रिज की समस्या लेकर विधायक अनूप नाग के पास गए थे. जहां उन्हें तिलक लगाकर-गमछा पहना कर फोटो खिंचवाई गई थी. लेकिन दो दिन बाद युवाओं की नजर स्थानीय अखबारों में प्रकाशित एक खबर पर पड़ी. युवाओं ने अखबार में पढ़ा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल किया गया है. बकायदा उनमें उनकी फोटो भी छपी हुई थी. जिसमें ऐसा दिखाने की कोशिश की जा रही है कि सभी युवा पहले बीजेपी के साथ थे लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है.

कांकेर में कुपोषण के खिलाफ सुपोषण दूत खिला रहे खिचड़ी-हलवा, घर-घर पहुंच रहा पौष्टिक भोजन

ETV भारत ने की पड़ताल

ETV भारत की टीम ने युवाओं से बात की है. इसके अलावा अंतागढ़ बीजेपी मंडल अध्यक्ष और विधायक अनूप नाग से उनका पक्ष जाना है. इसमें सभी के अपने-अपने दावे हैं. विधायक अनूप नाग ने इसे बीजेपी की साजिश बताया. बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने इसे कांग्रेस की नई नीति बताया. वहीं युवाओं का कहना है कि वो न तो कभी भाजपा में शामिल हुए थे, न ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं. उन्होंने अखबारों में प्रकाशित खबरों को खारिज कर दिया है.

बोंदानार इलाके के हैं सभी युवा

बोंदानार गांव भाजपा के दिग्गज नेता और 2 बार विधायक रह चुके विक्रम उसेंडी का गांव है. विक्रम उसेंडी एक बार सांसद भी रह चुके हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ में वन मंत्री का पद भी संभाला है. 1 जुलाई को स्थानिय कांग्रेस विधायक अनूप नाग का जन्म दिन था. वे विधायक के पास बिजली और ओवर ब्रिज की समस्या को लेकर पहुंचे थे. जहां उन्हें भाजपाई बताते कांग्रेस में शामिल होना बताया गया.

युवाओं को पता ही नहीं चला कि बन गए कांग्रेस कार्यकर्ता

युवा अंशु प्रधान ने बताया कि 1 जुलाई को अनूप नाग के पास पहुंचे थे. हम विधायक के पास गांव में बिजली की समस्या के निदान का मुद्दा लेकर पहुंचे थे. लेकिन दूसरे-तीसरे दिन अखबार में देखा कि हम भाजपाई थे जो कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. युवाओं ने ईटीवी भारत को बताया कि न वो भाजपाई हैं न ही उनका कांग्रेस से कोई लेना-देना है. वे किसी भी राजनीतिक पार्टी में नहीं हैं. उन्होंने किसी पार्टी की सदस्यता नहीं ली है.

युवाओं ने आरोप लगाया कि जब वे पहुंचें तो उन्हें तिलक लगाया गया. गले मे गमछा पहनाया गया. एक साथ बैठाकर फोटो भी लिया गया था. बाद में कांग्रेस में शामिल होना बता दिया गया. उन्होंने बताया कि 2 लड़कों की उम्र तो 15 से 16 साल के आसपास थी. जिन्हें कांग्रेस में शामिल होना बताया गया है.

जब किसी ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुद बना लिया लकड़ी का पुल, 40 गांव के लोगों को फायदा

बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने भी लगाए आरोप

ईटीवी भारत ने भाजपा से मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मरकाम से संपर्क किया. उनका कहना है कि 15 से 16 जिन युवाओं को पहले भाजपा सदस्य और फिर कांग्रेस में शामिल होना बताया जा रहा है वो भाजपा के प्राथमिक सदस्य तक नहीं हैं. न पार्टी से उनका कोई ताल्लुक है. कांग्रेस लगातार ऐसे कार्य करती है. ग्रामीण युवाओं के सीधे होने का फायदा उठाया जा रहा है.

विधायक अनूप नाग ने खारिज किए आरोप

विधायक अनूप नाग ने कहा कि जबरन पार्टी ज्वाइन कराने के आरोप गलत हैं. लगातार भाजपा पार्टी से लोगों का मोहभंग हो रहा है.उन्होंने स्वीकार किया कि बोंदानार और हवेचुर के युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता लेकर शपथ ली है. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी के गांव पंच और उप सरपंच ने भी कांग्रेस का सदस्यता ली है. भाजपाइयों को पूछना चाहिए क्या उनके साथ जोर जबरदस्ती हुई है ?

विधायक का दावा बीजेपी से लोगों का हो रहा मोहभंग

विधायक अनूप नाग ने दावा किया कि अंतागढ़ कांग्रेस में लगातार लोग बीजेपी छोड़कर शामिल हो रहे हैं. 7 जुलाई को अंतागढ़ के ग्राम बैहासाल्हेभाठ, फुलपाड, कलगांव कलस्टर की महिला समूह के 40 से अधिक महिला और 15 पुरुषों ने भी प्रदेश कांग्रेस महिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में विधायक अनूप नाग के सामने कांग्रेस में प्रवेश किया है. कांग्रेस और विधायक अनूप नाग के दावे कितना सही है यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन युवाओं के इस आरोप से कांग्रेस प्रवेश वाली खबरों पर सवाल उठने लगे हैं.

कांकेर: अंतागढ़ विधानसभा एक बार फिर सुर्खियों में है. एक वक्त मंतूराम पवार, टेप कांड और अंतागढ़ उपचुनाव ने पूरे प्रदेश में सुर्खियां बनाई थी. आज भी जब ये मामले राजनीति के गलियारों में उठते हैं तो प्रदेश में सियासत गर्म हो जाती है. लेकिन इस बार मामला कांग्रेस विधायक अनूप नाग के एक कार्यक्रम से जुड़ा है. विधायक पर ग्रामीण युवाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

अंतागढ़ विधानसभा विधायक अनुप नाग पर स्थानीय युवकों का आरोप

अंतागढ़ के बोंदानार और हवेचूर गांव के युवाओं ने आरोप लगाया है कि स्थानीय विधायक अनूप नाग का 1 जुलाई को जन्म दिन था. गांव से 15 से 16 लोग बिजली और ओवर ब्रिज की समस्या लेकर विधायक अनूप नाग के पास गए थे. जहां उन्हें तिलक लगाकर-गमछा पहना कर फोटो खिंचवाई गई थी. लेकिन दो दिन बाद युवाओं की नजर स्थानीय अखबारों में प्रकाशित एक खबर पर पड़ी. युवाओं ने अखबार में पढ़ा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल किया गया है. बकायदा उनमें उनकी फोटो भी छपी हुई थी. जिसमें ऐसा दिखाने की कोशिश की जा रही है कि सभी युवा पहले बीजेपी के साथ थे लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है.

कांकेर में कुपोषण के खिलाफ सुपोषण दूत खिला रहे खिचड़ी-हलवा, घर-घर पहुंच रहा पौष्टिक भोजन

ETV भारत ने की पड़ताल

ETV भारत की टीम ने युवाओं से बात की है. इसके अलावा अंतागढ़ बीजेपी मंडल अध्यक्ष और विधायक अनूप नाग से उनका पक्ष जाना है. इसमें सभी के अपने-अपने दावे हैं. विधायक अनूप नाग ने इसे बीजेपी की साजिश बताया. बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने इसे कांग्रेस की नई नीति बताया. वहीं युवाओं का कहना है कि वो न तो कभी भाजपा में शामिल हुए थे, न ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं. उन्होंने अखबारों में प्रकाशित खबरों को खारिज कर दिया है.

बोंदानार इलाके के हैं सभी युवा

बोंदानार गांव भाजपा के दिग्गज नेता और 2 बार विधायक रह चुके विक्रम उसेंडी का गांव है. विक्रम उसेंडी एक बार सांसद भी रह चुके हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ में वन मंत्री का पद भी संभाला है. 1 जुलाई को स्थानिय कांग्रेस विधायक अनूप नाग का जन्म दिन था. वे विधायक के पास बिजली और ओवर ब्रिज की समस्या को लेकर पहुंचे थे. जहां उन्हें भाजपाई बताते कांग्रेस में शामिल होना बताया गया.

युवाओं को पता ही नहीं चला कि बन गए कांग्रेस कार्यकर्ता

युवा अंशु प्रधान ने बताया कि 1 जुलाई को अनूप नाग के पास पहुंचे थे. हम विधायक के पास गांव में बिजली की समस्या के निदान का मुद्दा लेकर पहुंचे थे. लेकिन दूसरे-तीसरे दिन अखबार में देखा कि हम भाजपाई थे जो कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. युवाओं ने ईटीवी भारत को बताया कि न वो भाजपाई हैं न ही उनका कांग्रेस से कोई लेना-देना है. वे किसी भी राजनीतिक पार्टी में नहीं हैं. उन्होंने किसी पार्टी की सदस्यता नहीं ली है.

युवाओं ने आरोप लगाया कि जब वे पहुंचें तो उन्हें तिलक लगाया गया. गले मे गमछा पहनाया गया. एक साथ बैठाकर फोटो भी लिया गया था. बाद में कांग्रेस में शामिल होना बता दिया गया. उन्होंने बताया कि 2 लड़कों की उम्र तो 15 से 16 साल के आसपास थी. जिन्हें कांग्रेस में शामिल होना बताया गया है.

जब किसी ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुद बना लिया लकड़ी का पुल, 40 गांव के लोगों को फायदा

बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने भी लगाए आरोप

ईटीवी भारत ने भाजपा से मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मरकाम से संपर्क किया. उनका कहना है कि 15 से 16 जिन युवाओं को पहले भाजपा सदस्य और फिर कांग्रेस में शामिल होना बताया जा रहा है वो भाजपा के प्राथमिक सदस्य तक नहीं हैं. न पार्टी से उनका कोई ताल्लुक है. कांग्रेस लगातार ऐसे कार्य करती है. ग्रामीण युवाओं के सीधे होने का फायदा उठाया जा रहा है.

विधायक अनूप नाग ने खारिज किए आरोप

विधायक अनूप नाग ने कहा कि जबरन पार्टी ज्वाइन कराने के आरोप गलत हैं. लगातार भाजपा पार्टी से लोगों का मोहभंग हो रहा है.उन्होंने स्वीकार किया कि बोंदानार और हवेचुर के युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता लेकर शपथ ली है. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी के गांव पंच और उप सरपंच ने भी कांग्रेस का सदस्यता ली है. भाजपाइयों को पूछना चाहिए क्या उनके साथ जोर जबरदस्ती हुई है ?

विधायक का दावा बीजेपी से लोगों का हो रहा मोहभंग

विधायक अनूप नाग ने दावा किया कि अंतागढ़ कांग्रेस में लगातार लोग बीजेपी छोड़कर शामिल हो रहे हैं. 7 जुलाई को अंतागढ़ के ग्राम बैहासाल्हेभाठ, फुलपाड, कलगांव कलस्टर की महिला समूह के 40 से अधिक महिला और 15 पुरुषों ने भी प्रदेश कांग्रेस महिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में विधायक अनूप नाग के सामने कांग्रेस में प्रवेश किया है. कांग्रेस और विधायक अनूप नाग के दावे कितना सही है यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन युवाओं के इस आरोप से कांग्रेस प्रवेश वाली खबरों पर सवाल उठने लगे हैं.

Last Updated : Jul 10, 2021, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.