ETV Bharat / state

पिकनिक मनाने आए थे मलांजकुडुम जलप्रपात, दो युवक डूबने लगे तो उन्हें बचाने कूदे, अब हो रही तलाश - कांकेर का मलांजकुडुम जलप्रपात

कांकेर के मलांजकुडुम जलप्रपात में पिकनिक मनाने पहुंचे दो युवक डूब गए. दोनों की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि जलप्रपात में डूब रहे दो युवकों को बचाने के दौरान दोनों युवक डूब गए. कई घंटे के रेस्क्यू के बाद भी डूबे युवकों का पता नहीं चल पाया है. बरसात के मौसम में जलाशयों के आसपास जाने से मना करने पर भी लोग जलप्रपात या डैम पहुंचते हैं और अपनी जान खतरे में डालते हैं.

Youth drown in Malanjakudum Falls
कांकेर के मलांजकुडुम जलप्रपात में युवक डूबे
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 10:36 AM IST

Updated : Sep 6, 2022, 11:04 AM IST

कांकेर: जिला मुख्यालाय से 18 किलोमीटर दूर मलांजकुडुम जल प्रपात में सोमवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे दो युवक डूब गए. युवकों की तलाश जारी है. रात में 3 घंटे रेस्क्यू के बाद अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन रोक दिया गया था. सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू किया गया. डूबे युवकों की तलाश जारी है.

कांकेर के मलांजकुडुम जलप्रपात में युवक डूबे

दूसरे युवकों को बचाने डूबे युवक: चारामा क्षेत्र के गितपहर से 4 युवक पिकनिक मनाने मलांजकुडुम जल प्रपात गए हुए थे. भावगिर नवागांव के भी 4 युवक पिकनिक मनाने गए हुए थे. शाम करीब 5 बजे गितपहर से आये युवकों में एक युवक जय मंडावी का पैर गहरे पानी में चला गया और युवक डूबने लगा. जिसे बचाने सतेंद्र सिन्हा ने भी छलांग लगा दी. पानी का बहाव तेज होने के कारण सतेंद्र भी डूबने लगा. जिसे बचाने भावगिर नवागांव से आये हुए युवक कुलेश्वर उइके ने भी छलांग लगा दी. दोनों युवकों ने जय मंडावी को तो किसी तरह बचा लिया लेकिन खुद डूब गए. हादसे की सूचना के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया गया. लेकिन अब तक युवकों का पता नहीं चल सका है.

Koriya Picnic Turns Tragic कोरिया के रमदहा जलप्रपात में डूबे 6 शव बरामद

कोरिया के रमदहा जलप्रपात में डूब गए थे 6 लोग: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रमदहा जलप्रपात में बीते 28 अगस्त को मध्य प्रदेश के सिंगरौली के बैढन से पिकनिक मनाने पहुंचे सात लोग डूब गए थे. जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई थी. सिर्फ एक लड़की को डूबने से बचाया गया था. स्थानीय लोगों ने बताया था कि रमदहा जलप्रपात में कई बार हादसे हो चुके हैं. जल प्रपात देखने आए पर्यटक इसकी गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं और गहरे जगह पर चले जाते हैं. सुरक्षा सम्बंधी जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन व वन विभाग की तरफ से बोर्ड भी लगाया गया है. लेकिन फिर भी लोग लापरवाही बरतते हैं जिससे उन्हें जान से हाथ धोना पड़ जाता है.

कांकेर: जिला मुख्यालाय से 18 किलोमीटर दूर मलांजकुडुम जल प्रपात में सोमवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे दो युवक डूब गए. युवकों की तलाश जारी है. रात में 3 घंटे रेस्क्यू के बाद अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन रोक दिया गया था. सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू किया गया. डूबे युवकों की तलाश जारी है.

कांकेर के मलांजकुडुम जलप्रपात में युवक डूबे

दूसरे युवकों को बचाने डूबे युवक: चारामा क्षेत्र के गितपहर से 4 युवक पिकनिक मनाने मलांजकुडुम जल प्रपात गए हुए थे. भावगिर नवागांव के भी 4 युवक पिकनिक मनाने गए हुए थे. शाम करीब 5 बजे गितपहर से आये युवकों में एक युवक जय मंडावी का पैर गहरे पानी में चला गया और युवक डूबने लगा. जिसे बचाने सतेंद्र सिन्हा ने भी छलांग लगा दी. पानी का बहाव तेज होने के कारण सतेंद्र भी डूबने लगा. जिसे बचाने भावगिर नवागांव से आये हुए युवक कुलेश्वर उइके ने भी छलांग लगा दी. दोनों युवकों ने जय मंडावी को तो किसी तरह बचा लिया लेकिन खुद डूब गए. हादसे की सूचना के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया गया. लेकिन अब तक युवकों का पता नहीं चल सका है.

Koriya Picnic Turns Tragic कोरिया के रमदहा जलप्रपात में डूबे 6 शव बरामद

कोरिया के रमदहा जलप्रपात में डूब गए थे 6 लोग: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रमदहा जलप्रपात में बीते 28 अगस्त को मध्य प्रदेश के सिंगरौली के बैढन से पिकनिक मनाने पहुंचे सात लोग डूब गए थे. जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई थी. सिर्फ एक लड़की को डूबने से बचाया गया था. स्थानीय लोगों ने बताया था कि रमदहा जलप्रपात में कई बार हादसे हो चुके हैं. जल प्रपात देखने आए पर्यटक इसकी गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं और गहरे जगह पर चले जाते हैं. सुरक्षा सम्बंधी जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन व वन विभाग की तरफ से बोर्ड भी लगाया गया है. लेकिन फिर भी लोग लापरवाही बरतते हैं जिससे उन्हें जान से हाथ धोना पड़ जाता है.

Last Updated : Sep 6, 2022, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.