ETV Bharat / state

Kanker News: ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत, एक गंभीर रुप से घायल - hit by train

कांकेर में पटरी में लेट कर आराम कर रहे दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक का इलाज अभी जारी है.

young man died after being hit by train
ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 8:31 PM IST

कांकेर: भानुप्रतापपुर दुर्ग रोड पर शुक्रवार को सुबह 4 बजे करीब साल्हे के पास दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है.

यह है घटना: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दाबकट्टा निवासी दोनों युवक दोस्त है. हरिचंद्र उइके और रते सिंह कोर्राम अपनी बहन घर साल्हे गांव आए थे. दोनों सुबह करीब 4 बजे शौच जाने के लिए घर से निकले. अंदरूनी गांव होने की वजह से शौच के बाद दोनों घूमते हुए थोड़ी दूर जाकर आराम करने रेलवे पटरी में लेट गए. दोनों को इस बात का अंदाजा नहीं था की जिस पटरी में वह लेटे थे वहां से सुबह अन्तागढ़ से दुर्ग के लिए ट्रेन गुजरती है. ट्रेन की पटरी में आराम कर रहे दोनों युवक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए.


"घायल युवक ने जानकारी दी कि दोनों आराम करने पटरी पर लेटे थे. दोनों को पता नहीं था कि सुबह यहां से ट्रेन गुजरती है." - तेज वर्मा, भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी

Jashpur Road Accident: 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा ऑटो, 4 लोगों की मौत
Bhilai Road Accident: भिलाई में अलग अलग सड़क हादसों में नाबालिग सहित बीएसपी कर्मी की मौत
Ambikapur Road Accident: भाई की बारात में शामिल होने बाइक से निकला था युवक, छग शासन लिखी गाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर

घायल का चल रहा इलाज: घटना में रते सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हरिचंद्र ने ट्रैक से हटने का प्रयास किया, लेकिन पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल हरिचंद को उपचार के लिए बालोद जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक रते सिंह का पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है.

कांकेर: भानुप्रतापपुर दुर्ग रोड पर शुक्रवार को सुबह 4 बजे करीब साल्हे के पास दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है.

यह है घटना: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दाबकट्टा निवासी दोनों युवक दोस्त है. हरिचंद्र उइके और रते सिंह कोर्राम अपनी बहन घर साल्हे गांव आए थे. दोनों सुबह करीब 4 बजे शौच जाने के लिए घर से निकले. अंदरूनी गांव होने की वजह से शौच के बाद दोनों घूमते हुए थोड़ी दूर जाकर आराम करने रेलवे पटरी में लेट गए. दोनों को इस बात का अंदाजा नहीं था की जिस पटरी में वह लेटे थे वहां से सुबह अन्तागढ़ से दुर्ग के लिए ट्रेन गुजरती है. ट्रेन की पटरी में आराम कर रहे दोनों युवक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए.


"घायल युवक ने जानकारी दी कि दोनों आराम करने पटरी पर लेटे थे. दोनों को पता नहीं था कि सुबह यहां से ट्रेन गुजरती है." - तेज वर्मा, भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी

Jashpur Road Accident: 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा ऑटो, 4 लोगों की मौत
Bhilai Road Accident: भिलाई में अलग अलग सड़क हादसों में नाबालिग सहित बीएसपी कर्मी की मौत
Ambikapur Road Accident: भाई की बारात में शामिल होने बाइक से निकला था युवक, छग शासन लिखी गाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर

घायल का चल रहा इलाज: घटना में रते सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हरिचंद्र ने ट्रैक से हटने का प्रयास किया, लेकिन पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल हरिचंद को उपचार के लिए बालोद जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक रते सिंह का पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.