कांकेर: कोरोना वायरस के कारण 25 मार्च से जारी लॉकडाउन की वजह से पखांजूर के 19 मजदूर तमिलनाडु में फंस गए हैं. ये सभी मजदूर काम करने गए हुए थे. लेकिन देशभर में लॉकडाउन की वजह से ये सभी 19 मजदूर पिछले 23 दिनों से चेन्नई में फंसे हुए हैं.
मजदूरों ने एक वीडियो बनाकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अंतागढ़ विधायक अनूप नाग से मदद की गुहार लगाई है. वीडियो के जरिए मजदूरों ने बताया कि करीबन 23 दिनों से वे वहां फंसे हुए हैं. किसी भी तरह की उन्हें कोई सहायता नहीं मिल पा रही है. इससे राशन और अन्य सामानों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मजदूरों ने वीडियो के माध्यम से बताया कि जिस ठेकेदार के भरोसे वो अपने जगह से पलायन कर तमिलनाडु गए थे, वह भी उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है, जिससे उनके सामने भोजन-पानी की दिक्कतें खड़ी हो गई हैं.
विधायक ने दिया मदद का आश्वासन
मामले की जानकारी होते ही अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने कहा है कि 'उन मजदूरों की हर संभव मदद की जाएगी. अभी उन्हें वापस तो नहीं लाया जा सकता लेकिन उनके राशन-पानी के इंतजाम के लिए प्रयास किया जा रहा है.