ETV Bharat / state

कांकेर: जिसपर किया भरोसा उसी ने बीच मझधार में छोड़ा, युवती ने एसपी से की शिकायत

युवती ने प्रेमी पर आरोप लगाया है कि, उसने प्यार में फंसाकर पहले तो उससे शादी की और फिर कुछ दिनों बाद छोड़ दिया. युवती ने युवक पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया है. इसे लेकर युवती ने पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे से शिकायत की है.

woman-accuses-young-man-of-marrying-and-assaulting-her-in-kanker
पहले प्यार फिर तकरार
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 11:09 PM IST

कांकेर: कोरर थानाक्षेत्र में सरकारी कर्मचारी पर आरोप है कि उसने एक युवती को प्यार में फंसा कर मंदिर में शादी की और बाद में शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर लड़की को उसके माता-पिता के घर छोड़ दिया. ऐसे में युवती के घर परिजनों ने युवती की शादी दूसरे जगह तय कर दी, लेकिन युवती के पहले प्रेमी ने युवती के मंगेतर को शादी का प्रमाण पत्र दिखाकर शादी तुड़वा दी. इससे परेशान होकर युवती ने युवक के खिलाफ पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे से शिकायत की है.

युवती ने एसपी से की शिकायत

युवती ने बताया कि सरकारी स्कूल में क्लर्क के पद पर पदस्थ देवेंद्र साहू से उसका प्रेम प्रसंग था, जिसके बाद दोनों ने 4 दिसम्बर 2018 को रायपुर के आर्य समाज में शादी कर ली थी, युवक ने उसे कुछ दिन अपने मायके में रहने को कहा था और जल्द ही अपने साथ ले जाने का वादा किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद युवक ने युवती को साथ ले जाने से इनकार कर दिया और शादी को भूल जाने को कहा, जिसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी शादी कही और तय कर दी थी.

शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप

इस बीच देवेंद्र साहू ने युवती के मंगेतर को शादी का प्रमाण पत्र दिखाकर शादी तुड़वा दी. युवती को अपने साथ शहर में लेकर रह रहा था. युवती का आरोप है कि इस दौरान युवक उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था, जिसके बाद युवक ने फिर उसे उसके मां बाप के घर छोड़ कर चला गया. युवती ने बताया कि युवक उसे दहेज नहीं लाने की बात कहकर रोजाना मारपीट करता था. उसे खाना भी ठीक से नहीं दिया जाता था. युवती ने युवक पर अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया है.

महिला एएसआई पर भी गम्भीर आरोप
युवती ने मामले की शिकायत कोतवाली थाना में भी दर्ज कराई थी, युवती का आरोप है कि कोतवाली में पदस्थ महिला एएसआई ने उसकी तकलीफ सुनने के बजाय उससे बदसलूकी की और समझौता करने का दबाव भी बनाया, जिसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है.

कांकेर: कोरर थानाक्षेत्र में सरकारी कर्मचारी पर आरोप है कि उसने एक युवती को प्यार में फंसा कर मंदिर में शादी की और बाद में शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर लड़की को उसके माता-पिता के घर छोड़ दिया. ऐसे में युवती के घर परिजनों ने युवती की शादी दूसरे जगह तय कर दी, लेकिन युवती के पहले प्रेमी ने युवती के मंगेतर को शादी का प्रमाण पत्र दिखाकर शादी तुड़वा दी. इससे परेशान होकर युवती ने युवक के खिलाफ पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे से शिकायत की है.

युवती ने एसपी से की शिकायत

युवती ने बताया कि सरकारी स्कूल में क्लर्क के पद पर पदस्थ देवेंद्र साहू से उसका प्रेम प्रसंग था, जिसके बाद दोनों ने 4 दिसम्बर 2018 को रायपुर के आर्य समाज में शादी कर ली थी, युवक ने उसे कुछ दिन अपने मायके में रहने को कहा था और जल्द ही अपने साथ ले जाने का वादा किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद युवक ने युवती को साथ ले जाने से इनकार कर दिया और शादी को भूल जाने को कहा, जिसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी शादी कही और तय कर दी थी.

शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप

इस बीच देवेंद्र साहू ने युवती के मंगेतर को शादी का प्रमाण पत्र दिखाकर शादी तुड़वा दी. युवती को अपने साथ शहर में लेकर रह रहा था. युवती का आरोप है कि इस दौरान युवक उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था, जिसके बाद युवक ने फिर उसे उसके मां बाप के घर छोड़ कर चला गया. युवती ने बताया कि युवक उसे दहेज नहीं लाने की बात कहकर रोजाना मारपीट करता था. उसे खाना भी ठीक से नहीं दिया जाता था. युवती ने युवक पर अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया है.

महिला एएसआई पर भी गम्भीर आरोप
युवती ने मामले की शिकायत कोतवाली थाना में भी दर्ज कराई थी, युवती का आरोप है कि कोतवाली में पदस्थ महिला एएसआई ने उसकी तकलीफ सुनने के बजाय उससे बदसलूकी की और समझौता करने का दबाव भी बनाया, जिसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.