कांकेर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह से ही शहर के मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है. शहर के 21 वार्डों में मतदान जारी है. वहीं जिले के 4 नगर पंचायतों में भी मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.
कांकेर नगर पालिका में कुल 21 वार्ड में 20 हजार 543 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं जिले की बात की जाए तो, एक नगर पालिका और 4 नगर पंचायतों को मिलाकर कुल 45 हजार मतदाता आज वोट देने निकले हैं.
कड़ाके की ठंड के बावजूद मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं मतदाता
उदय नगर वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कौशिक ने जनता से घरों से बाहर निकलकर वोट करने की अपील की है. वहीं मांझापरा से कांग्रेस की प्रत्याशी आरती श्रीवास्तव ने भी जनता से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की है.