कांकेर: जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर कन्हारपुरी गांव में नल जल योजना का काम ठप पड़ा है. इस योजना को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द काम को पूरा नहीं करवाया गया तो वह पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर देंगे.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीबन 25 से 30 सालों से पाइप लाइन बिछी हुई थी. जिससे ग्रामीणों को पानी मिल रहा था. लेकिन जुलाई 2019 में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन के मरम्मत का काम शुरू किया गया. जो कि अब तक पूरा नहीं हो सका है. जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण हैंडपम्प का पानी पीने को मजबूर है. ग्रामीणों ने चुनाव के पहले नल जल योजना का काम पूरा नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतवानी दी है.
पढ़े: 2020 का भारत 1933 का जर्मनी नहीं हैः अमित जोगी
जानकारी के मुताबिक जिले में नल जल योजना का काम बहुत ही लापरवाही तरीके से किया जा रहा है. आए दिन इस योजना में लापरवाही की शिकायत पहुंच रही है. जिला मुख्यालय के पास भी इसके पाइप लाइन बिछाने का काम बहुत सुस्त गति से चल रहा है.