ETV Bharat / state

कोयलीबेड़ा में शिक्षा के लिए निकाली थी रैली, प्रशासन पहुंचा तो ग्रामीणों ने 205 आवेदन थमाए

कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा में जन चौपाल का आयोजन किया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने 205 आवेदन जिला प्रशासन को सौंपे हैं.

author img

By

Published : Jul 9, 2021, 8:54 PM IST

Jan Choupal
कोयलीबेड़ा में जन चौपाल

कांकेर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा में शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया. जन चौपाल में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस बार ग्रामीणों ने खुलकर अपनी बात रखी. सभी ने अपने-अपने क्षेत्र की जिला प्रशासन और विधायक को समस्याएं बताईं.

Public hiring
जन चौपाल

जन चौपाल में ग्रामीणों ने स्कूल, सड़क जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए 205 आवेदन जिला प्रशासन के अमले को सौंपे. निराकरण का भरोसा भी सभी ग्रामीणों को दिलाया गया. जिले के तमाम अधिकारियों को अपने बीच पा कर ग्रामीण खुश नजर आए.

महिलाओं के खिलाफ अपराध कम करने के लिए बलरामपुर पुलिस की खास मुहिम

इस दौरान विधायक अनूप नाग ने विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया, जिसमें कोयलीबेड़ा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए शामिल अस्पताल निर्माण के लिए भूमिपूजन भी शामिल है. सप्ताह भर पहले ही कोयलीबेड़ा के 17 पंचायतों के ग्रामीणों ने जन समस्याओं को लेकर हजारों की संख्या में कोयलीबेड़ा में रैली निकाल आमसभा किया था.

नक्सलगढ़ इलाकोें मे शामिल है कोयलीबेड़ा

कोयलीबेड़ा में आए दिन नक्सली वारदातें सामने आते रहती हैं. इसी महीने मुख्य मार्ग में सुरक्षा बल के जवानों ने आईईडी बरामद किया था. क्षेत्र में अब भी दर्जनों गांव विकास से कोसो दूर हैं. लोग मूलभूत जरूरतों की कमी से जूझ रहे हैं. अस्पताल, सड़क, शिक्षा व्यवस्था की कमी के बीच प्रशासन का वहां पहुंचना उम्मीद की किरण है.

नक्सल प्रभावित जिलों से ग्रामीणों के विरोध के बीच ये अच्छी तस्वीर है कि लोग शासन और प्रशासन को अपने बीच पा कर परेशानियों को रख रहे हैं. इस सकारात्मक रवैए के साथ अगर प्रशासन ग्रामीणों में विश्वास जगा पाता है तो वहां के हाल बदलने में मदद मिलेगी.

कांकेर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा में शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया. जन चौपाल में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस बार ग्रामीणों ने खुलकर अपनी बात रखी. सभी ने अपने-अपने क्षेत्र की जिला प्रशासन और विधायक को समस्याएं बताईं.

Public hiring
जन चौपाल

जन चौपाल में ग्रामीणों ने स्कूल, सड़क जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए 205 आवेदन जिला प्रशासन के अमले को सौंपे. निराकरण का भरोसा भी सभी ग्रामीणों को दिलाया गया. जिले के तमाम अधिकारियों को अपने बीच पा कर ग्रामीण खुश नजर आए.

महिलाओं के खिलाफ अपराध कम करने के लिए बलरामपुर पुलिस की खास मुहिम

इस दौरान विधायक अनूप नाग ने विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया, जिसमें कोयलीबेड़ा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए शामिल अस्पताल निर्माण के लिए भूमिपूजन भी शामिल है. सप्ताह भर पहले ही कोयलीबेड़ा के 17 पंचायतों के ग्रामीणों ने जन समस्याओं को लेकर हजारों की संख्या में कोयलीबेड़ा में रैली निकाल आमसभा किया था.

नक्सलगढ़ इलाकोें मे शामिल है कोयलीबेड़ा

कोयलीबेड़ा में आए दिन नक्सली वारदातें सामने आते रहती हैं. इसी महीने मुख्य मार्ग में सुरक्षा बल के जवानों ने आईईडी बरामद किया था. क्षेत्र में अब भी दर्जनों गांव विकास से कोसो दूर हैं. लोग मूलभूत जरूरतों की कमी से जूझ रहे हैं. अस्पताल, सड़क, शिक्षा व्यवस्था की कमी के बीच प्रशासन का वहां पहुंचना उम्मीद की किरण है.

नक्सल प्रभावित जिलों से ग्रामीणों के विरोध के बीच ये अच्छी तस्वीर है कि लोग शासन और प्रशासन को अपने बीच पा कर परेशानियों को रख रहे हैं. इस सकारात्मक रवैए के साथ अगर प्रशासन ग्रामीणों में विश्वास जगा पाता है तो वहां के हाल बदलने में मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.